Honda Activa EV: देश में बढ़ती पेट्रोल की कीमतों के बीच में अब करीब सभी दो-पहिया निर्माता कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक को लॉन्च कर रहे हैं। लेकिन इस दौड़ में अभी तक जापानी कंपनी Honda नहीं थी। होंडा एक्टिवा के ज्यादा बिकने के कयास लगाए जा रहे थे, और अब होंडा अब Honda Activa Electric को लेकर दावा किया जा रहा है कि कंपनी अपने सबसे ज्यादा सेलिंग वाले स्कूटर के इलेक्ट्रिक वेरियंट को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। ऐसा बताया जा रहा है कि इसी 29 मार्च को होंडा एक्टिवा की लॉन्च को लेकर ऐलान किया जाएगा। जबकि कंपनी ने अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
कंपनी से लीक हुई खबर में दावा किया जा रहा है कि एक्टिवा इलेक्ट्रिक को लॉन्च कर दिया जाएगा। जबकि इससे पहले एक्टिवा स्मार्ट हाइब्रिड के लॉन्च के समय ही कंपनी की ओर से ऑफिशियल बयान में ये कहा गया था कि इस मार्च 2024 तक होंडा अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में उतारेगी, लेकिन ये नहीं बताया गया था कि इसे किस बेस पर बनाया जा रहा है।
Honda Activa EV की खासियत
इस इलेक्ट्रकि स्कूटर में एक दमदार फिक्सड बैट्री दी जाएगी, सूत्रों के मुताबिक एक्टिवा इलेक्ट्रिक की रेंज 150 किलोमीटर से भी अधिक हो सकती है। वहीं बैटरी के फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन आएगा, दावे एक मुताबिक इसे चार्ज करने में मात्र 4 घंटे का समय लगने वाला है।
इसमें कंपनी रिजर्व ऑप्शन का विकल्प भी देखने को मिल सकता है। जो कि बैटरी को खत्म होने से पहले 20 किलोमीटर तक का रेंज अलग से देगा, कंपनी स्कूटर के ताकत पर फोकस करेगी, इससे ये स्कूटी हमेशा की तरह दमदार होने वाली है
ये भी पढ़ें:Bajaj Pulsar NS200 के लॉन्च होते ही क्रैश हुई कंपनी की वेबसाइट! Apache हो या फिर KTM…
Honda Activa EV कीमत और लॉन्चिंग डेट
अभी कंपनी के होंडा ने एक्टिवा इलेक्ट्रिक की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है परन्तु माना जा रहा है कंपनी इसे 1 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम में लॉन्च करेगी। शोकेस करने के बाद इसकी बुकिंग भी जल्द से जल्द शुरु कर दी जाएगी, इसे मार्च 2024 तक लॉन्च कर दिया जाएगा।
होंडा ने एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Honda Activa Electric) के लॉन्च होने के साथ ही स्कूटर मार्केट में बड़ा घमासान होगा, इससे पहले से OLA S1, ATHER 400x और Bajaj Chetak जैसे स्कूटरों को सीधी चुनौती मिलने जा रही है। कई सालों से लोगों में एक्टिवा को लेकर बड़ा भरोसा है जिसका सीधा लाभ इलेक्ट्रिक वेरियंट को भी मिलने वाला है
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी