लॉन्च हुआ हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज बैटरी पर 120 किमी तक की रेंज, जानिएं कीमत

इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारतीय मार्केट में ईलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप व्हीकल निर्माता कंपनी River ने अपने EV को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1.25 लाख रुपये है। कंपनी ने इस स्कूटर का डिजाइन दमदार बनाया है। इस स्कूटर की बुकिंग पहले से ही चालू है। इस स्टार्टअप कंपनी को 2025 तक इस नए हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक लाख यूनिट बेचने की उम्मीद है।

River इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजाइन

वहीं इसकी डिजाइन की बात करें तो रिवर इंडी को मार्केट में उपलब्ध दूसरे मॉडलों की तुलना एक दमदार फ्रंट लुक मिलता है। इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ डुअल फ्रंट एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसमें पूरी तरह से डिजिटल 6 इंच का कलर इंस्टूमेंट क्लस्टर, 20 इंच का फुचबोर्ड और LED टेल लाइट्स भी है। यह 14 इंट के ब्लैक मिश्र धातु पहियों पर चलता है।

ये भी पढ़ें:- गजब का ऑफर! मात्र 7 हजार रुपये में मिल रही चमचमाती Bajaj Pulsar

इसका ब्रेकिंग सिस्टम

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंच व्हील में 240MM डिस्क ब्रेक मिलता है। जबकि पीछे 200MM का डिस्क मिलता है। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट में टेलिस्कोपिक सेटअप और रियर में ट्विन हाइड्रॉलिक सिस्टम भी मिलता है। इस स्कूटर के सीट की ऊंचाई 770MM है, और 14 इंच के पहिएं इसे यामाहा एरोक्स और अप्रिलिया SR160 के समान बनाते हैं।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का बैटरी पैक

इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टएप कंपनी ने दावा किया है कि रिवर इंडी में 12 लीटर ग्लव बॉक्स के साथ 43-लीटर अंडर-सीट बूट स्पेस है। इनमें दोनों तरफ पैनियर माउंट औऱ बैग हुक शामिल है। इस स्कूटर में पार्क असिस्ट, दो यूएसबी के पोर्ट भी मिलते हैं। पावर के लिए इस स्कूटर को IP67-रेटेड 4 kWh बैटरी पैक से जोडा गया है। जो कि 6.7 kWh इलेक्ट्रिक मोटर की रफ्तार से रेस देता है। जो कि 26 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड

वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो इसमें 3.9 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार मिलती है। फुल चार्ज करने पर 120 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। यह स्कूटर 5 साल में 50 हजार किमी तक की वारंटी देता है।

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।