725km फुल टैंक माइलेज वाली Honda SP 125 के फीचर्स देख चकराया Hero का माथा!

Honda SP 125

Honda SP 125: भारतीय बाइक मार्केट में हमेशा से ही कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स वाली गाड़ियों की मांग रही है, इस सेक्टर में आज भी सबसे बड़ा नाम Hero मोटर्स का आता है, इनके पास आज के समय में जितनी भी गाड़ियां हैं वो कम कीमत में बेहतरीन मानी गई हैं। लेकिन एक कंपनी ऐसी भी है, जो हीरो को शुरू से ही टक्कर देती रही है। इनका नाम है Honda, 100 सीसी और 125 सीसी सेगमेंट में कंपनी एक के बाद एक नई बाइक्स को लॉन्च कर रही है, होंडा के इस कदम को सबसे बेहतर चयन माना जा रहा है। अभी हाल ही में Honda SP 125 को लॉन्च किया गया, बाइक में मिलने वाले फीचर्स अपने आप में बेहद ही खास और दमदार हैं। आइए जानते हैं की किन खूबियों के साथ आ रही है Honda SP 125 और क्या है इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत,

इंजन

123.94 सीसी Air Cooled, 4 stroke, SI इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आने वाली Honda SP 125 में 6000 आरपीएम पर 10.9 Nm का पीक टॉर्क और 7500 आरपीएम पर 10.8 PS की पावर पैदा करने की क्षमता है। कंपनी 100 सीसी सेगमेंट में भी SHINE को लॉन्च कर चुकी है, ये सीधे तौर पर भारतीय मिडिल क्लास को आकर्षित करने का प्लान है

फीचर्स

कम्यूटर बाइक के तौर पर लॉन्च हुई Honda SP 125 के अगले टायर में डिस्क ब्रेक और पिछले टायर में ड्रम ब्रेक का सपोर्ट मिल रहा है, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इसकी खूबियां और भी बेहतर हो जाती हैं। 5 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ आप बाइक राइड का पूरा मजा ले पाएंगे। 11 लीटर फ्यूल टैंक के साथ आपको लंबे सफर में काफी मदद मिलने वाली है, बाइक को स्टार्ट करने के लिए सेल्फ और किक दोनों ही विकल्प मिलते हैं। दावे के मुताबिक एक लीटर फ्यूल में बड़ी ही आसानी से 65 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है, यानी अगर आप टैंक फूल करते हैं, फिर ये दूरी 725 किलोमीटर तक हो जाती है

ये भी पढ़ें:इन Electric Scooter की रेंज है जबरदस्त, प्राइज के मामले में भी मचाएंगे धमाल

कीमत

Honda SP 125 को 84,204 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है, जबकि टॉप मॉडल के लिए 88,204 रुपये लगने वाले हैं। अगर आप इसे फाइनेंस पर लेने की सोच रहे हैं फिर 2,809 रुपये की मासिक EMI का चयन कर सकते हैं

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।