अगर आप Offroading करना पसंद करते है, तो ये खबर आपके लिए है। वर्तमान समय में देखा जाए तो Offroading के लिए ज्यादतर लोग Mahindra की Thar, Jeep की Wrangler, या Maruti Gypsy का इस्तमाल करते है। ऐसे में अगर आप भी Offroading करना चाहते है, लेकिन समझ नहीं आ रहा की कौन सी SUV बेहतर होगी। तो आज हम आपको ऐसा वीडियो दिखाने वाले है जिसको देखने के बाद आप एकदम क्लियर हो जाएगे की कौन सी SUV बेहतर साबित होगी।
दरअसल Small Town Rider नाम के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो डाला गया है। जिसमें Thar, Gypsy और Wrangler को ऑफ रोडिंग करते देखा जा सकता है। बता दें की इस वीडियों को 3 लाख लोगों ने देखा है। वहीं 11 हजार लोगों ने वीडियों को लाइक भी किया है।
वीडियो के शुरू में आपको Maruti Gypsy देखने को मिलती है जिसे खाली मैदान में तेजी से चलाया जा रहा है। वहीं अगले फ्रेम में Jeep Wrangler को दिखाया जाता हैं। जहां एसयूवी बड़े आराम से खड़े टीले के ऊपर चड़ जाती है। वहीं Mahindra Thar को चढ़ने में दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। तभी सामने से सफेद रंग की Gypsy नजर आती है जो स्पीड में टीले के ऊपर से जम्प करती है।
ये भी पढ़े: Thar की बैंड बजाने आ गई Jimny 5 Door, फीचर्स में है सबकी चाची
वीडियो के बीच में एक Maruti Gypsy दिखती है जो दलदल में फंसी हुई हैं। बाद में उसको भी टो करके निकाला जाता हैं। Offroading करते वक्त वीडियो में कई बाइकर्स भी देखने को मिलते हैं। बता दें की वीडियो जम्मू के आस-पास फिल्माया गया हैं। वीडियो में आगे सभी एसयूवी एक गड्ढे से गुजरती हुई नजर आती है और फिर फ्रेम में आती है Maruti Gypsy जिसे एक बड़े पानी से भरे गड्ढे के ऊपर से जम्प करते हुए दिखाया जाता है। वीडियो के आखिर में एक बाइक को बड़े टीले पर चढ़ते हुए दिखाया जाता है जहां लास्ट में बाइक नियंत्रण से बाहर होकर नीचे गिर जाती है।
वीडियो को देखने के बाद लोगों का क्या कहना है
बात करें वीडियो के कमेंट सेक्शन की तो श्कल गेमिंग लिखते है की “तरुण भाई अपनी जिप्सी को ऐसा बनाएं जैसा कोई कभी सोच भी नहीं सकता और ऑफ-रोड ❤ के लिए पूरी तरह सक्षम है”। वहीं Original guy नाम के यूजर लिखते है “सीरियस ऑफरोडिंग के लिए जिप्सी अविश्वसनीय थार से ज्यादा सक्षम लगती है। केवल ज्यादा इंजन पावर से काम नहीं चलेगा”।
LATEST POSTS:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी