भूल जाएं Electric-CNG! मार्केट में आ गई धूप से चलने वाली Tata Nano, 30 रुपये में चलेगी 100 किमी

Tata Nano Solar Car

Tata Nano Solar Car: टाटा नैनों देश की सबसे पॉपुलर कार में से एक है। क्यों कि इस कार के आने के बाद इस कार ने बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। लेकिन कुछ कारणों बस इस कार के प्रोडक्शन को बंद करना पड़ा था। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियों काफी जोरों से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा रहा है कि कैसे उसने पेट्रोल से चलने वाली टाटा नैनों को सोलर लाइट पर चलने वाली टाटा नैनों बना दिया है।

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा गांव के रहने वाले एक व्यापारी मनोज जीत मंडल ने पेट्रोल की कीमतों से परेशान होकर अपनी कार को मॉडिफाई कर सोल कार में बदल दिया। उन्होंने इस मॉडिफिकेशन में छत को हटा वहां सोलर पैनल लगा दिए हैं अब इस सोलर पैनल से चार्ज होकर यह सोलर कार 30 रुपये में ही 100 किमी तक की रेंज देते हैं।

ये भी पढ़ें:- आ गई कार जैसी दिखने वाली 3 पहियों वाली सुपरबाइक, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

मौजूदा समय जब कई कंपनियां सोलर कार लॉन्च करने की बात कह रही हैं वहां टाटा नैनों का सोलर में बदलना लोगों को आश्चर्य में डाल रहा है। बता दें कि फिलहाल यूके और यूएस मार्केट में ही सोलर कारें लॉन्च हुई है। भारत में भी इसे लाने पर विचार किया जा रहा है। लेकिन इससे पहले की कंपनियां यहां सोलर कार लांच कर दी मनोज ने अपनी अकल से टाटा नैनों को सोलिड बना दिया है।

मनोज जीत मंडल से जब कार के परफॉर्मेंस के बारे में पूछा गया है तो उन्होंने बताया है कि इसकी टॉप स्पीड में कई भी कमी नहीं आई है लेकिन फिलहाल इसे टेस्ट किया जा रहा है औऱ वह पता लगा रहे हैं कि इसको चार्ज करने में कितना टाइम लगता है। इसके अलावा इसमें किस प्रकार की समस्या आएगी इसे भी टेस्ट किया जा रहा है। फिलहाल इस प्रकार का इन्वेंशन तारीफ के काबिल है और भारत को मनोज जैसे लोगों की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें:- Bajaj की सबसे सस्ती बाइक, 1 लीटर में देती है 70 किमी का माइलेज, जानें कीमत

व्यापारी का कहना है कि उन्हें इस प्रयोग के लिए सरकार से ज्यादा सहयोग नहीं मिला. लेकिन वह बचपन से इस सपने को पूरा करना चाहते थे. उन्होंने महंगे पेट्रोल से राहत पाने के लिए अपनी टाटा नैनो को मोडिफाई किया है. आपको बता दें कि नैनो टाटा मोटर्स द्वारा 2008 में लॉन्च की गई एक कॉम्पैक्ट हैचबैक थी. कम बिक्री के चलते टाटा को 2018 में इस कार को बंद करना पड़ा था. नैनो भारत में सबसे सस्ती कार भी थी, जिसकी शुरुआती कीमत ₹ 1 लाख के भीतर थी.

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।