Bike खरीदने का सपना होगा पूरा, 40,000 में मिल रही ये 3 धांसू बाइक्स

Second hand bike

Second hand bike: भारत में कारों से भी बड़ा टू-व्हीलर का मार्केट है। देश में हर महीने लाखों बाइक्स को खरीदा और बेचा जाता है। कॉलेज के छात्र हो या एक जॉब करने वाला शख्स हो, बाइक के द्वारा सफर काफी आसान हो जाता है। जहां पर भीड़-भाड़ इलाके होते हैं वहां पर बाइक से सफर करना काफी सुगम हो जाता है। वहां पर कार नहीं जा सकती हैं। जबकि इस समय बाइक्स की कीमत काफी बढ़ गई हैं। इस समय एक बाइक लाख रुपये के करीब मिल रही है।

ऐसे में अगर आप मिडिल क्लास से विलोंग करते हैं तो बाइक की खरीदारी करना काफी कठिन हो जाता है। तो ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसे ही सेकेंड हैंड बाइक्स (Second hand bike) का ऑप्शन लेकर आए हैं। जिनको आप 40,000 रुपये में खरीद सकते हैं। इन बाइक्स को हमने OLX वेबसाइट पर देखा है। इन सभी बाइक्स की लोकेशन दिल्ली है।

Hero glamour 2017

पहली बाइक के तौर पर Hero glamour 2017 को लिस्ट किया गया है यह 2017 की खरीदी हुई बाइक है। जो कि अब तक 23,000 किमी तक चल चुकी है। बाइक के लिए 34,000 रुपये तय किए गए हैं। बाइक के ऑनर का दावा है कि यह बाइक 60 किमी प्रति लीटर के हिसाब से ऑफर करती है। बाइक पर एक भी स्क्रैच नहीं हैं। टायर की कंडीशन भी काफी सही हैं।

ये भी पढ़ें:- क्या मतलब की एक 1 लाख में Sports bike मिल रही है? 5.9 सेकंड में तूफानी रफ़्तार बनेगी…!

Yamaha FZS

दूसरी बाइक के तौर पर Yamaha FZS को साइट पर लिस्ट किया गया है। यह 2016 की खरीदी बाइक है। यह अब तक 29,000 किमी तक चल चुकी है। बाइक के लिए 38 हजार रुपये तय किए गए हैं। इस बाइक की लोकेशन तिलक नगर दिल्ली है। बाइक का कलर ब्लू और व्हाइट है। देखने में बाइक की कंडीशन काफी सही है। इस बाइक का नंबर DL 8S है।

Bajaj Pulsar 180

तीसरी बाइक के तौर पर Bajaj Pulsar 180 को लिस्ट किया गया है। यह बाइक 19,000 किमी तक चल चुकी है। इस बाइक के लिए 45,000 रुपये मांगे जा रहे हैं। इस बाइक की लेकेशन भी दिल्ली है। बाइक के ऑनर का दावा है कि यह बाइक काफी अच्छी कंडीशन में है, और इस पर फाइनेंस की सुविधा भी मिल जाएगी।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।