महज 1432 रुपये की आसान EMI में घर लाएं क्यूट Electric Scooter, रेंज जानकर भौचक्के हो जाएंगे

Evolet Pony Electric Scooter

भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में आज भी स्टार्टअप्स का जलवा बरकरार है, और इसी कड़ी में एक के बाद एक गाड़ियों को लॉन्च किया जा रहा है। जब भारत का कस्टमर इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने निकलता है, उसकी सबसे पहली डिमांड होती है कम कीमत और दूसरी बेहतर रेंज, इन शर्तों को पूरा करने में अभी तक ola, ather और simple one का नाम ही सबसे आगे रहा है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके आप में बेहद ही खास और दमदार है और इसमें मिलने वाली खूबियों आपको पसंद आने वाली हैं। ये है Evolet Pony, आकर्षक लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाले इस स्कूटर को अबतक काफी प्यार मिला है और इसी करण कंपनी नए मॉडल पर काम भी शुरू कर चुकी है, ये पिछले से काफी बढ़िया होगा, लेकिन अभी हम आपको पिछले वेरिएंट में मिलने वाली खूबियां ही बताने जा रहे हैं,

पूरी तरह से इलेक्ट्रिक फ्यूल पर चलने वाली Evolet Pony एक मिड रेंज की स्कूटर है, इसमें 250w का BLDC मोटर दिया गया है, बड़ी-बड़ी कंपनियां भी इसी मोटर का प्रयोग कर रही हैं, हालाँकि इसके मुकाबले उनमे ताकत अधिक है। डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, चार्जिंग पॉइंट जैसे बेसिक फीचर्स आपको पसंद आएंगे इसके साथ led टेल लाइट का सपोर्ट भी दिया गया है। दावे के मुताबिक सिंगल सीटर Evolet Pony एक बार फुल चार्ज होने पर 80 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है और इसे फुल चार्ज होने में कम से कम 3-4 घंटे लगने वाले हैं। Evolet Pony की सेफ्टी को बेहतर बनाने के लिए इसके दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक मिल रहा है, ये जाहिर तौर पर आपके सफर को आसान और सुलभ बनाएगा।

ये भी पढ़े: लॉन्च होने से पहले लीक हुई Gogoro Electric Scooter की जानकारी, जानिएं कीमत और फीचर्स

भारतीय मार्केट में Evolet Pony को महज 57,999 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है, इसे आप 1,780 रुपये की मासिक emi पर भी खरीद सकते हैं। इसके साथ कंपनी और भी ऑफर्स लेकर आ रही है, इसकी वजह से सीधे तौर पर आपको बचत होगी।

Evolet Pony में मिलने वाले फीचर्स भले ही OLA और ATHER को टक्कर न दे सकें, लेकिन मिडिल क्लास कस्टमर इसे हाथों-हाथ लेने वाले हैं। ऐसे में बड़ी कंपनियों को थोड़ा झटका लगने ही वाला है।

LATEST POSTS:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।