भारत में BMW ने अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की, साल के 6 महीनों में पाई उपलब्धियां

bmw

बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW) ने 2023 में अपना सबसे अच्छा अर्धवार्षिक नतीजा हासिल किया है, जहां उन्होंने 5,867 यूनिट्स लग्जरी कारों की बिक्री की है। इसमें इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं। उन्होंने इस अवधि के दौरान 4,667 यूनिट्स लग्जरी मोटरसाइकिलें बेची हैं, जो BMW Motorrad ब्रांड के तहत आती हैं। इसमें प्रीमियम मोटरसाइकिलों की बिक्री में 50 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई है।

बीएमडब्ल्यू ने बताया कि जून तक उनकी बिक्री में हर साल पांच फीसदी की बढ़त हुई है। वे एक्स1, एक्स3, एक्स5 जैसी एसयूवी बेचते हैं और उनकी रेंज में 3 सीरीज, 5 सीरीज, 6 सीरीज जैसी कूपे और सेडान भी शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारत में iX1 और i4 जैसी ईवी की बिक्री भी की है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि उनकी मिनी ब्रांड भी लग्जरी कारें बेचती है, जिसमें कूपर एसई जैसी इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं।

बीएमडब्ल्यू ने बताया कि इस साल के पहले चार महीनों में सप्लाई चेन से संबंधित समस्याओं के बावजूद उनकी बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने एक इंटरव्यू में कहा कि लग्जरी कार बाजार आखिरकार बढ़ रहा है, जिससे हम सभी को उम्मीद थी, लेकिन हमारे लिए यह नए मॉडलों की भी प्रेरणा है, जिन्होंने हमारे विकास में काफ़ी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वहीं पहले चार महीनों में हमारे पास आपूर्ति की समस्याएं थीं और हमारे नए मॉडल भी लॉन्च होने बाकी थे। इसलिए, हमारी वाणिज्यिक बढ़ोतरी मई और जून महीनों में होगी।

ये भी पढ़ें: 20 लाख रुपए से भी कम कीमत में आती है ये 10 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम वाली SUV, जानें

बीएमडब्ल्यू की एसयूवी लाइनअप उनकी बिक्री में 50% से अधिक का योगदान देती है। हाल ही में लॉन्च हुई BMW X1 फेसलिफ्ट एसयूवी इसका सबसे लोकप्रिय मॉडल है, जो उनकी कुल बिक्री में लगभग 20% का योगदान देता है। हालांकि, बीएमडब्ल्यू को ईवी सेगमेंट में ज्यादा पॉजिटिव संख्याएं दिख रही हैं, जहां उन्होंने इस अवधि के दौरान दूसरों की तुलना में ज्यादा बिक्री की है। बीएमडब्ल्यू ने बताया कि जनवरी और जून के बीच i7, iX, i4 और MINI SE को 500 से अधिक घर मिले हैं। वहीं पाहवा ने कहा कि हम प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में पूरी तरह से लीडर हैं, क्योंकि हमारी बाजार हिस्सेदारी 50% से ज्यादा है।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।