बजाज ने लॉन्च किए दो गजब के इलेक्ट्रिक स्कूटर, शानदार फीचर्स के साथ कीमत कम

Yulu Bajaj Ev

Yulu Bajaj Ev: देश में इलक्ट्रिक व्हीकल के मार्केट में काफी तेजी से विस्तार हो रहा है। जिस कारण से बाकी कंपनियों भी अपना-अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में पेश कर रही हैं। बता दें कि हाल ही में शेयर्ड इलेक्ट्रिक स्टार्टअप यूलु और बजाज ऑटो की तरफ से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही स्कूटर में काफी सारी नई खुबियों के साथ लॉन्च किया गया है। जिसके बारे में हम आपको इस लेख के माध्यम से पूरी जानकारी देने वाले हैं।

मार्केट में लॉन्च हुए दो स्कूटर

बता दें कि बजाज ऑटो और युलु ने मिलकर मार्केट में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। जिनमें मिरेकल जीआर और डेक्स जीआर हैं। इन दोनों स्कूटरों को देश के ग्राहकों की जरुरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

अधिकारियों ने कही ये बात

यूलु कंपनी के को-फाइंडर और CEO अमित गुप्ता कहते हैं कि बजाज ऑटो के साथ मिलकर, हम ग्रीन कम्युटिंग की दिशा में कदम उठाते हुए सेगमेंट में लंबी राइड कम कीमत में तय कर सकते हैं। यह स्कूटर शहरों की गति में खुद को स्थापित करेगा। गतिशीलता की आवश्यकताओं और ग्राहकों की अपेक्षाएं काफई तेजी से बदल रही हैं। और पारंपरिक स्वामित्व बाधित हो रहे हैं। बजाज ऑटो के साथ हमारी साझेदारी इसी समान दृष्टि से पैदा हुई थी और यह लॉन्च साझा गतिशीलता के क्षेत्र में हमारी स्थिति की और मजबूत करेगा।

मार्केट में जल्द ही दस्तर देंगे 1 लाख वाहन

जानकारी के लिए बता दें कि जल्द ही मार्कट में 1 लाख वाहन दस्तक देने वाले हैं। इसी के साथ ही कंपनी देश के मुख्य शहरों को फोकस कर रही है। ऑपरेटिंग मैट्रिक्स लोकर लेवल सोर्स किए गए पार्ट्स औऱ अंसेबली पर भीज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। कंपनी की लक्ष्य साल के अंत तक 10 गुना से अधिक रेवेन्यू जनरेट करने वाला है।

कहां पर है कंपनी के स्टेशन

यूलु की मौजूदगी में फिलहाल के लिए दिल्ली और बेंगलुरू में हैं इन शहरों में कंपनी के 100 स्टेशन हैं, जिनकों कंपनी के साल 2024 तक बढ़ाकर 500 करने का प्लान पर काम कर रही है। कंपनी की पूरी फ्लीट को स्वैपेबल बैटरी से चलाया जाता है।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।