आ गई कार जैसी दिखने वाली 3 पहियों वाली सुपरबाइक, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

Polaris Slingshot R

Polaris Slingshot R: हाल ही में पुणें की सड़कों पर एक ऐसी बाइक नजर आई है जिसको देखकर कोई भी कार समझ लें। इस बाइक में 3 पहिए थे और फ्रंट से दिखने पर यह कार जैसी नजर आती है। इसमें कार जैसे ही टायर, बोनट और स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। ड्राइवर के बगल में अन्य पैसेंजर के बैठने की भी सुविधा हैं, इस बाइक का नाम पोलारिस स्लिंगशॉट आर (Polaris Slingshot R) है, और यहां हम इसकी पूरी डिटेल्स लेकर आए हैं।

इसे अमेरिकी ऑटोमोबाइक कंपनी पोलारिस ने तैयार किया है। स्लिंगशॉट आर में 2.0 लीटर क्षमता वाला 4 सिलेंडर इंजन है जो 203एचपी की पावर पैदा करता है। इसमें आगे दो और पीछे एक पहिया हैं। यह केवल 4.9 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 201 किमी प्रति घंटा है।

ये भी पढ़ें:- Bajaj की सबसे सस्ती बाइक, 1 लीटर में देती है 70 किमी का माइलेज, जानें कीमत

इस मोटरसाइकिल में कार की तरह दो सीटें और एक स्टीयरिंग व्हील है लेकिन दरवाजें या छत नहीं है कंपनी ने दो सीटों के बीच में एक प्लेट भी लगाई है, जिस पर स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि व्हीकल चलाते समय हेलमेंट जरूर पहनना है बाइक में 37.1 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक भी है, जो कि इसे लंबी यात्राओं के लिए उपयुक्त बनाता है।

स्लिंगशॉट आर डिजाइन और साइज में एक स्पोर्ट्स कार जैसी है। इसमें कई एडवांस फीचर्स हैं, जिसमें कीलेस एंट्री, 7-इंच ब्लूटूथ कनेक्टिविटी डिस्प्ले, यूएसबी फोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन, ऐप्पल कारप्ले के साथ डिस्प्ले, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल बटन, और स्पीकर सिस्टम शामिल हैं। मोटरसाइकिल 5 रंगों में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:- नए लुक और धांसू फीचर्स के साथ आया शानदार Electric Scooter, सिंगल चार्ज पर देगा 143 किमी की दमदार रेंज

पोलारिस स्लिंगशॉट आर की शुरुआती की कीमत कंपनी की ऑफिशियल साइट पर $33,999 है, जिसें स्थानीय डिलीवरी के लिए $799 का अन्य लॉजिस्टिक चार्ज है। देश में बाइक को दुबई से इंपोर्ट किया गया है और इसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है।

LATEST POST:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।