Xtreme 200S 4V Vs Pulsar RS200 Vs KTM RC200 में क्या है अंतर, जानिए यहां!

top-sports-bikes

हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने देश में Xtreme 200S 4V नामक बाइक को लॉन्च किया है। यह बाइक पहले से मौजूद Xtreme 200S के स्पोर्टियर वर्जन का एक बेहतर विकल्प है, जिसमें 2-वाल्व इंजन लगा हुआ है। इस नई मोटरसाइकिल का मुकाबला Pulsar RS200 और KTM RC200 से होगा। दरअसल, भारतीय बाजार में हीरो कंपनी सबसे अधिक बाइकों की बिक्री करने वाली कंपनियों में से एक है। आज इनके बीच के अंतर को लेकर हम बात करेंगे।

अगर बात करें तीनों के स्टाईल के बारे में तो साधारण भाषा में कहें तो Xtreme 200S 4V, Pulsar RS200, और KTM RC200, तीनों के डिज़ाइन और स्टाइल में बहुत बदलाव किए गए है। इसलिए लोगों को ये बाइकें अपनी ओर काफी ज्यादा आकर्षित करती है। Xtreme 200S 4V में सीट की ऊंचाई 795 मिमी है। जबकि Pulsar RS200 और KTM RC200 में सीट की ऊंचाई आपको 810 मिमी और 824 मिमी मिलती है।

Xtreme 200S 4V, Pulsar RS200 और KTM RC200, तीनों बाइकों की स्टाइलिंग और इंजन में कुछ समानता देखने को मिलती है। Pulsar RS200 और KTM RC200 के इंजन का आउटपुट Xtreme 200S 4V के मुकाबले काफ़ी अधिक है। तीनों इंजनों का डिस्प्लेसमेंट लगभग बराबर ही है, लेकिन हीरो में सरल ऑयल-कूल्ड सेटअप होता है, जबकि बजाज और केटीएम में लिक्विड-कूलिंग सेटअप होता है।

ये भी पढ़ें: भारत में उद्योग शुरु करने के लिए Tesla को नहीं मिलेगी कोई ख़ास ट्रीटमेंट, नियमों का करना होगा पालन

इसके अलावा लिक्विड-कूल्ड यूनिट्स को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जबकि ऑयल-कूल्ड को 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है, ये रफ़्तार का पूरा मजा देने वाला है। आपको जानकारी दे दें कि भारतीय बाजार में KTM RC200 2.18 लाख रुपये में सबसे महंगी है। उसके बाद बजाज पल्सर RS200 1.73 लाख रुपये और हीरो एक्सट्रीम 200S 4V 1.41 लाख रुपये में उपलब्ध है (सभी कीमतें एक्स-शोरूम में)।

हीरो एक्सट्रीम 200S 4V मोटरसाइकिल नए लॉन्च के साथ तीन कलर ऑप्शन – मून येलो, पैंथर ब्लैक मेटालिक और स्टील्थ एडिशन में उपलब्ध है। इसका मतलब है कि आपके पास कई सारे विकल्प मौजूद हैं। अगर आप भी एक धाकड़ बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो इनमें से किसी एक को चुन सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आपको डीलर या फिर कंपनी के कस्टमर सपोर्ट एक्सक्यूटिव से संपर्क करना होगा।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।