Fortuner से भी कम कीमत में मिल रही Mahindra की ये बुलेटप्रूफ कार, बम के साथ-साथ…

mahindra-marksman

भारतीय सेना के लिए बनने वाली गाड़ियां आपको मार्केट में नहीं देखने को मिलेंगी, सीधे शब्दों में कहें तो ये आम जनता के लिए उपलब्ध नहीं होती हैं। ऐसी ही एक गाड़ी जिसका नाम है Mahindra Marksman, ये देखने में जितनी शानदार नजर आती है, इसकी परफॉरमेंस उससे भी तगड़ी है। कंपनी की ओर से पहली बार इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है, जो अभी हम आपको बताने जा रहे हैं। ये कार दो अलग-अलग वैरिएंट्स में आती है, जिसमें एक में 2.2 Litre, m-hawk CRDe, turbo charged intercooled DI है और दूसरे में 2.6 Litre, turbo charged intercooled DI इंजन दिया गया है। आज हम आपको इन दोनों के फीचर्स से रूबरू करवाने वाले हैं।

इंजन

Mahindra Marksman के 2.2 Litre, m-hawk CRDe, turbo charged intercooled DI इंजन को 2179cc का इंजन डिस्प्लेसमेंट मिलता है। इसमें 4000rpm पर 120bhp की पावर और 1800 – 2800rpm पर 280 Nm का टॉर्क देने की क्षमता है, जबकि 2609cc डिस्प्लेसमेंट के साथ आने वाले 2.6 Litre, turbo charged intercooled DI इंजन में 3800rpm पर 115bhp की पावर और 1800 – 2200rpm पर 228 Nm का टॉर्क पैदा करने की ताकत है। इन दोनों ही इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल (5 फॉरवर्ड, 1 रिवर्स) ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

सस्पेंशन

Mahindra Marksman के m-hawk CRDe मॉडल के फ्रंट में Independent Coil Spring, Anti Roll Bar, Telescopic Shock Absorbers, जबकि 2.6 Litre, turbo charged मॉडल के फ्रंट में Independent Torsion Bar, Anti Roll Bar, Telescopic Shock Absorbers सस्पेंशन दिया गया है। कार के दोनों मॉडल्स के रियर में Multi Link, Coil Spring, Anti Roll Bar, Telescopic Shock Absorbers सस्पेंशन मिलता है।

ये भी पढ़ें: iphone 14 से भी तेज चार्ज होती है Volvo C40 Recharge की बैटरी, कीमत सुन लड़कियों को आया बुखार

फीचर्स

Mahindra Marksman में मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं, इसमें

Run-flat System (As per Finabel 50km)
Protected Fuel Tank
Roof Hatch
Intercom System
Siren
Protection Level: CEN B6
Fit for Radio (FFR)
Multi-Layered Ballistic Glass
Engine & Battery Protection
Public Address System और
Front and Rear Air Conditioning का नाम शामिल है। इसके अलावा

Screen and Windows Mesh Protection
Remote Controlled Weapons System
Tactical Command & Control with Mapping
Surveillance / ECM /C&C Configuration
Advance Light Packages
Satellite Communication
Blast Mitigation Floor Mat
Fire Suppression System
HF/VHF/UHF Radio
Tactical Radio और
Laser Range Finer जैसी खूबियां खास तौर पर सेना के लिए जोड़ी गई हैं।

6 सीटर Mahindra Marksman के फ्रंट में Caliper, Ceramic Pads and Ventilated Discs और रियर में Drum and Brake Shoe System ब्रेक दिया गया है, ये उबड़-खाबड़ रस्ते पर कार को कंट्रोल करने में मदद करेगा। इसे मुड़ने के 5,600 mm के टर्निंग रेडियस सर्किल की जरुरत पड़ती है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।