लॉन्च के सालों बाद लीक हुए Mahindra XUV700 के फीचर्स! फ्री में मिल रहा 60 लीटर फ्यूल…

Mahindra XUV700

Mahindra XUV700: मिड रेंज में बढ़ती गाड़ियों की मांग को देखते हुए Mahindra कंपनी कुछ नए वाहनों को लॉन्च करने जा रही है, लेकिन उनके पास पहले से भी कुछ दमदार कारें मौजूद हैं, जिन्हें लॉन्च से लेकर अबतक काफी सराहना मिली है। अभी जो गाड़ी आप अपने स्क्रीन पर देख रहे हैं ये Mahindra XUV700 है, जबसे इस कार को लॉन्च किया गया है, उसके बाद से ही इसकी डिमांड काफी बढ़ गई है, अगर आप भी आने वाले समय में इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं फिर आप सही जगह आए हुए हैं। अभी हम Mahindra XUV700 में मिलने वाले बेसिक फीचर्स को बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानना आपके लिए भी जरुरी हो जाता है। आइए बिना समय गवाएं जानते हैं की किन खूबियों के साथ आती है ये कार और क्या है इसकी शुरुआती कीमत

प्राइस

Mahindra XUV700 को भारतीय ऑटो बाजार में 13.45 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है, इस कार में मैन्युअल और आटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं। टॉप मॉडल के लिए 25.48 लाख रुपये खर्च होने वाले हैं

इंजन

2198 सीसी 2.2 L Turbo Diesel इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आने वाली इस गाड़ी में 3500 आरपीएम पर 182.38bhp की पावर और 1750-2800 आरपीएम पर 450Nm का पीक टॉर्क देने की क्षमता है

फीचर्स

5 सीटर XUV700 में मिलने वाले फीचर्स बेहद ही शानदार हैं, कार में एक छोटा सा परिवार सफर कर सकता है। 60 लीटर फ्यूल टैंक के साथ आप बड़े ही आराम से लंबी दूरी तय कर सकते हैं, अगर आप इसके आटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट को चुनते हैं, फिर इसके साथ 6 स्पीड गेयर बॉक्स का विकल्प मिलता है। कंपनी द्वारा किए एक दावे के मुताबिक एक लीटर फ्यूल में इस कार से 17 किलोमीटर के आस पास की दूरी कवर की जा सकती है।

ये भी पढ़ें:मात्र 2 हजार में घर ले जाए Bajaj Platina, मिलेगा 70 का माइलेज

अगर आप भी एक SUV कार की तलाश में हैं फिर Mahindra XUV700 को एक विकल्प के तौर पर देख सकते हैं, इसका इंटीरियर काफी एडवांस और स्मार्ट नजर आता है। कार ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ड्राइवर सीट में भी छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं। सीधे शब्दों में कहें तो इस कार में वो सभी चीजें मिल रही हैं जो एक मिड रेंज की गाड़ी में होनी चाहिए

Latest posts:

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।