अगर जा रहें है कार खरीदनें तो जान लें 20-10-4 फॉर्मूला! नहीं पड़ेगा लोन का बोझ

Car Loan Tips

Car Loan Tips: लोगों को कार खरीदने के लिए मोटा पैसा खर्च करना पड़ता है। सबसे सस्ती कार भी तकरीबन 4 लाख रुपये में आती है, फिर इसके ऊपर आप करोड़ो रुपयों तक की कार को खरीद सकते हैं, लेकिन हर किसी के पास इतना पैसा नहीं होता है कि एक साथ कार को खरीद लें। इसके लिए वह लोन ले लेते हैं। अब जो लोन लिया होगा उसे चुकाना जरुरी है।

लिए गए लोन को EMI के द्वारा चुकाया जा सकता है। प्रत्येक माह की किस्त के रुप में लोन वापस किया जाता है। लेकिन, जब भी कार खरीदने के लिए जाते हैं तो इस फॉर्मूलेंं को बिल्कुल भी न भूलें। यह 20-10-4 फॉर्मूला है। कार लोन पर लेने वालों के लिए ये फॉर्मूला काफी काम का है। इस फॉर्मूले को ध्यान में रखते हुए कार को लेने वाले आसानी से EMI चुका पाते है।

ये भी पढ़ें:- महज 1432 रुपये की आसान EMI में घर लाएं क्यूट Electric Scooter, रेंज जानकर भौचक्के हो जाएंगे

क्या है 20-10-4 वाला फॉर्मूला

20-10-4 फॉर्मूले में पहले 20 मतलब है कि व्हीकल खरीदने के लिए उसकी ऑन रोड कीमत कम से कम 20 फीसदी डाउन पेमेंट करें और इसके बाद जो भी राशि शेष हो उसका लोन है वहीं मतलब है कि लोन की EMI आपकी मासिक आय की 10 फीसदी से ज्यादा न हो, इसके बाद 4 का अर्थ है कि लोन की अवधि अधिकतम चार साल होनी चाहिए। यानि कि 20, 10, 4 फॉर्मूले में 20 का अर्थ 20 फीसदी की डाउन पेमेंट, 10 का अर्थ होता है कि मासिक 10 फीसदी की EMI और 4 का अर्थ 4 साल की लोन अवधि है।

इस फॉर्मूले के मुताबिक कार खरीदें तो लोन का अधिकतम भार आपके ऊपर नहीं आएगा। आप अपनी कमाई से बाकी के सभी जरुरी खर्चे करते हुए आसानी से कार लोन ऊतार पाएंगे, जबकि अगर आप 20 फीसदी डाउन पेमेंट से बढ़ाते हैं तो लोन चुकाने में ज्यादा सहुलियत होगी। इसलिए प्रयास ये करें कि संभव हो तो 20 फीसदी की डाउन पेमेंट करें, इससे लोन की राशि कम होगी और EMI भी कम होंगी।

LATEST POST:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।