ऑटोमोबाइल की दुनियां के लिए जून का महीना रहा शानदार, 760 शब्दों में देखें पूरी जानकारी

automobile

ऑटोमोबाइल जगत के लिए बीते महीने जून का आखिरी हफ्ता काफी कुछ नया लेकर आया। जी हां, इस दौरान कई सारे नए वाहनों को पेश किया गया। इसके साथ ही कुछ कंपनियों ने भविष्य की तैयारियों की जानकारी भी शेयर किए। आज हम आपको इस खबर में 26 जून से 02 जुलाई के बीच की ऑटोमोबाइल की दुनियां से कुछ जानकारियों को साझा करने जा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टोयोटा वेलफायर एमपीवी के लिए कुछ डीलर्स ने पहले से ही बुकिंग शुरू कर दी हैं। यहां तक कि इसे अभी तक भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, टोयोटा जल्द ही इस नई एमपीवी को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। इसमें कई सारी नयी सुविधाएं हो सकती हैं, जैसे कि एक नया और बेहतर इंटीरियर, नए और बेहतर बंपर, हॉरिजॉन्टल क्रोम स्लैट्स, कनेक्टेड एलईडी लाइट्स, बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल सनरूफ, कैप्टन सीट्स और ADAS जैसे सुरक्षा फीचर्स शामिल है। अभी तक टोयोटा ने इस एमपीवी के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसे अगले तीन महीनों में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी डिलीवरी भी शुरू हो सकती है।

टाटा मोटर्स की नेक्सन इलेक्ट्रिक एसयूवी भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है। हाल ही में इसने 50 हजार यूनिट्स की बिक्री पूरी कर ली है। यह एसयूवी 2020 में लॉन्च किया गया था और एक चार्ज में 453 किलोमीटर तक चल सकती है। इसकी कीमत की बात करें तो 14.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इस एसयूवी में एंड्रॉयड ऑटो, एपल कार प्ले, रियर व्यू कैमरा, वेंटिलेटिड सीट्स, मल्टी ड्राइव मोड, रीजन मोड जैसे फीचर्स भी शामिल होते हैं।

ये भी पढ़ें: जल्द ही सबके सामने आने वाला है Tata Harrier 2024, एडवांस फीचर्स से होगा लैश

ट्रॉयम्फ ने बजाज के साथ मिलकर दो नई बाइक्स लॉन्च की हैं। इन बाइक्स में स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स शामिल हैं। दोनों ही बाइक्स को भारत में बनाया गया है और ये कंपनी की सबसे छोटे इंजन वाली बाइक्स हैं। इन बाइक्स में 398 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है जिससे 40 पीएस पावर और 37.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस इंजन को लिक्विड कूल्ड तकनीक और छह स्पीड ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है और इनमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और ड्यूल चैनल एबीएस जैसी फीचर्स भी हैं। इसके साथ ही ये बाइक्स डिस्क ब्रेक, 17 और 19 इंच के अलॉय व्हील्स, 43 एमएम के यूएसडी फॉर्क्स, रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलसीडी स्क्रीन, यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, राइड बाय वायर थ्रोटल, ऑल एलईडी लाइट्स, स्टेयरिंग लॉक, एंटी थेफ्ट इमोबिलाइजर और 25 आधिकारिक एक्सेसरीज जैसे ऑप्शन मौजूद हैं।

बीएमडब्ल्यू ने मई में एक्स1 एसयूवी के नए वर्जन को पेश किया था और अब ग्लोबली नई एक्स1 एम35आई को भी लॉन्च किया है। इसमें दो लीटर का चार सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है, जिससे 312 हॉर्स पावर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 48 वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी देखने को मिल सकता है। ये सुविधा से एसयूवी को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड तक 5.4 सेकेंड में पहुंचाती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। नई एक्स1 एम35आई में पावर एडजस्टेबल सीट्स, वेंटिलेटिड सीट्स, लेडर अपहोल्स्ट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा आई ड्राइव9 इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, स्टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्स, एंबिएंट लाइटिंग, एयरबैग्स, ईबीडी, एबीएस, ऑटोमैटिक पार्किंग जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही कहीं कहीं एम की बैजिंग भी मिलती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ अभिनेता महेश बाबू ने रेंज रोवर एसवी एसयूवी खरीदी है। इस एसयूवी की कीमत 4 करोड़ रुपये से शुरू होती है। बता दें कि इसमें 13.7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 13.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके लिए चार लीटर वी8 और तीन लीटर का छह सिलेंडर पेट्रोल इंजन विकल्प उपलब्ध है। यह एसयूवी एस्टन मार्टिन डीबीएक्स, बेंटले बेंटायगा, मर्सिडीज मेबैक जीएलएस600 कको टक्कर दे सकती है।

जानकारी के मुताबिक़ 2023 के दौरान भारत में कुल 2.7 करोड़ वाहन बनाए गए। इन वाहनों की कीमत 108 अरब अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 8.7 लाख करोड़ रुपये थी। इस दौरान सबसे ज्यादा निर्माण दो पहिया वाहनों में हुआ। इसके बाद यात्री वाहन, कमर्शियल वाहन और तीन पहिया वाहन भी आए। वित्त वर्ष में दो पहिया वाहनों का 77% और यात्री वाहनों का 16% निर्मित हुआ। कमर्शियल वाहनों में 4% और तीन पहिया वाहनों में 3% का योगदान रहा। वहीं इस दौरान भारत ने दो पहिया वाहनों के निर्माण में दुनिया में सबसे पहला स्थान बनाया। चीन भी इसमें भारत के बाद दूसरे स्थान पर था।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।