Hero Splendor Plus का कांसेप्ट मॉडल हुआ लीक, स्प्लेंडर ब्लैक को मात्र 2300 रुपये की emi…

hero-splendor-plus

Hero Motorcop की Hero Splendor Plus सालों से देश की नंबर एक बाइक बनी हुई है। कंपनी ने पिछले साल इसके ब्लैक एडिशन को लॉन्च किया था और आज सबसे अधिक डिमांड इसी की है। अधिक डिमांड के पीछे की जो सबसे बड़ी वजह है, वो है इसकी खूबसूरती। ब्लैक मैट फिनिश के साथ हीरो स्प्लेंडर प्लस बेहद ही खूबसूरत नजर आती है और इसी की तहर कंपनी ने Hf Delux को भी ब्लैक कलर में लॉन्च कर दिया है, अब ये बाइक आपके नजदीकी शोरूम में बिक्री के लिए उपलब्ध है। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं और फीचर्स की पूरी जानकारी नहीं है, तो इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। अभी हम आपको हीरो स्प्लेंडर प्लस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से रूबरू करवाने जा रहे हैं।

Hero Splendor Plus स्पेसिफिकेशन

Hero Splendor Plus को लेकर कंपनी 70 kmpl माइलेज का दावा करती है। इसमें 8000 rpm पर 8.02 PS की पावर और 6000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क देने वाला 97.2 cc का Air cooled, 4-stroke, Single cylinder, OHC लगा हुआ है। 9.8 लीटर फ्यूल टैंक के साथ एक बार में 640 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय की जा सकती है। स्प्लेंडर प्लस एक कम्यूटर बाइक है और इसके इंजन की पावर भी मध्यम है तो इसके लिए बाइक के फ्रंट और रियर दोनों टायर्स में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

Hero Splendor Plus फीचर्स

Hero Splendor Plus में Integrated Braking System के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर और फ्यूल गेज मिलता है। Fuel Injection, Multiplate Wet क्लच, 4 Speed Constant Mesh, Body Graphics, Passenger Footrest, 50 mm बोर और 49.5 mm स्ट्रोक के साथ बाइक की परफॉरमेंस बेहतर हो जाती है। एडिशनल फीचर्स के तौर पर बाइक में XSens Technology, Engin Cut of AT fall और Height Temperature Contorl भी दिया जाता है।

ये भी पढ़ें: 1.6 लाख रुपये में लेकर जाएं 7 लाख रुपये वाली Maruti Suzuki Alto, 24.07 kmpl माइलेज…

Hero Splendor Plus कीमत

Hero Splendor Plus के मौजूदा मॉडल को 74,741 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है, ऑन रोड कीमत राज्य के अनुसार उपर निचे हो सकती है। एक फाइनेंस प्लान के मुताबिक अगर आप 50 हजार रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं तो, 24 महीने के लिए 11 फीसदी के करीब ब्याज के साथ 2300 रुपये की emi बन सकती है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।