Hero Glamour की एंट्री से पहले ही Apache और Pulsar का चकराया माथा! XTEC…

Hero Glamour

कम कीमत और शानदार फीचर्स के साथ बाइक लॉन्च करने के लिए सालों से भारतीयों की पहली पसंद बनी हुई Hero motorcop के पास बाइक्स की एक बड़ी रेंज है। इस रेंज में कम से कम और अधिक से अधिक कीमत वाली बाइक मौजूद है। आज बात होगी एक गुमनाम खिलाड़ी की, जिसका नाम है Hero Glamour, कभी अपनी परफॉरमेंस से सभी का ध्यान खींचने में कामयाब रही इस बाइक के नए वेरिएंट को जल्द लॉन्च किया जा सकता है।

ऐसा सुनने में आ रहा है की कंपनी ने Hero Glamour के xtec मॉडल को भी अपडेट करने का प्लान तैयार किया है, यानी की अब ये बाइक पहले से कहीं बेहतर और दमदार हो सकती है। फीचर्स को लेकर काफी कुछ नया किया जा सकता है, जिसमें डिजिटल डिस्प्ले की सुविधा दी जा सकती है। कंपनी की ओर से इसके साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, नेविगेशन, लोकेशन, ब्लूथूत कनेक्टिविटी और फ्यूल गेज की खूबी दी जा सकती है।

Hero Glamour के पहले मॉडल में एडवांस फीचर्स की कमी साफ नजर आती है, इसमें मिलने वाला 124.7CC का Air cooled 4 stroke इंजन सबसे खास था। बाकी सभी खूबियां बेसिक थीं, लेकिन नए वेरिएंट में ये सब बदल सकता है। बाइक में सेफ्टी के तौर पर डिस्क ब्रेक का सपोर्ट दिया जा सकता है, ये एबीएस के साथ आ सकता है।

ये भी पढ़ें: मात्र 20 हजार रुपये में KTM 200 Duke लूटने वालों की भीड़! पहली बार 5 साल की वारंटी लेकर…

बाइक पुराने मॉडल को स्टार्ट करने के लिए किक और सेल्फ दोनों ही विकल्प दिए हैं, जबकि नए में केवल सेल्फ का ही सपोर्ट दिया जा सकता है। 5 स्पीड मैन्युअल गेयर को पहले की ही तरह रखने पर सहमति बन सकती है, Glamour के इंजन को नए एमिसन BSVI फेज़ 2 प्लेटफार्म पर बनाया जा सकता है। BSVI फेज़ 2 को अनिवार्य कर दिया गया है, यानी की अब देश में जितनी भी दो पहिया/चार पहिया गाड़ियां लॉन्च होंगी, उन्हें इसका पालन करना होगा। Hero Glamour में मिलने वाली बाकी की खूबियों को जैसे ही जारी किया जाएगा, आपको विस्तृत जानकारी मिलेगी। अभी इसके XTEC वेरिएंट को मार्केट से ख़रीदा जा सकता है, वो भी बेहतरीन ऑफर्स के साथ।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।