MotoGP: भारत की टिकट बुकमाईशो पर मोटोजीपी लाइव हो गयी है। वहीं बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के बॉक्स ऑफिस से टिकट भी खरीदी जा सकती है। आज आपको हम बताने जा रहे हैं कि आपको कौन सी टिकट खरीदनी चाहिए।
दरअसल, यह इवेंट 22 – 24 सिंतबर तक होने जा रहा है और इवेंट के तीनों दिन के लिए सभी टिकट वैध होगा। इनमें मोटो2, मोटोजीपी और मोटो3 रेस शामिल है। बात करें अगर कीमत की तो मोटोजीपी (MotoGP) भारत की बेस टिकट की कीमत 800 रुपये है, लेकिन फिलहाल यह पूरी टिकट बिक चुकी है।
बताते चलें कि ‘पिकनिक स्टैंड नार्थ’ के लिए यह टिकट थी। वहीं अब मोटोजीपी भारत के लिए सबसे सस्ती टिकट जो उपलब्ध करा रहा है, उसकी कीमत 2500 रुपये है। जिसमें ‘पिकनिक स्टैंड साउथ’, ‘पिकनिक स्टैंड नार्थ’, ‘नेचुरल स्टैंड साउथ’ आदि शामिल है। जहां ‘नेचुरल स्टैंड साउथ’ से ट्रैक के 9वें और 10वें कॉर्नर का व्यू मिलता है, तो वहीं ‘पिकनिक स्टैंड साउथ’ से आपको 12, 13 और 14 कॉर्नर का नज़ारा देखने को मिलता है।
इसके बाद मोटोजीपी भारत की अगली महंगी टिकट जो है उसकी कीमत 6000 रुपये है। जिसमें‘स्टार स्टैंड 1 ईस्ट’ शामिल है और यह टर्न 4 का व्यू देता है। टर्न 4 से बाइक लंबे सीधे ट्रैक पर सबसे तेज रफ़्तार से चल रही होंगी। इसके साथ ही ‘स्टार स्टैंड 3 ईस्ट’ से बाइक्स को टर्न 4 में एंट्री और एग्जिट करते हुए भी देख पायेंगे। इसके अलावा ‘क्लासिक स्टैंड 2 ईस्ट’ से टी7 और टी8 का व्यू मिलेगा। जिसे इसे बेस्ट सीट्स माना जाता है जो कि ट्रैक का बीच का हिस्सा दिखाता है। ‘क्लासिक स्टैंड 1 वेस्ट’ टी14 और टी15 के पास है और आपको यहां से भी सबसे अच्छा व्यू मिलेगा। ज्यादा तर ट्रैक्स यहां से देखें जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: अगर लाख रुपए भी हैं आपके पास, तो घर ला सकते हैं Maruti की नई SUV, जानिए डीटेल्स
अब 6000 रुपये के बाद 8000 रुपये की टिकट भी है जिसमें ‘स्टार स्टैंड 2 ईस्ट’ शामिल है। टर्न 4 का व्यू यहां से मिलता ह। यहां बाइक्स सबसे तेज होने के साथ ट्रैक के सबसे सीधे रास्ते का सीधा व्यू मिलेगा। ये ‘क्लासिक स्टैंड 2 वेस्ट’ टर्न 15 और 16 के बीच मौजूद है।
इसके बाद आती है 10,000 रुपये की टिकट, जिससे टर्न 11 और टर्न 12 का व्यू मिलता है। इसमें प्रीमियम स्टैंड साउथ शामिल है और इसमें प्रीमियम सीटिंग और शेड मिलती है। साथ ही यह मोटोजीपी (MotoGP) फैन जोन का एक्सेस भी प्रदान करता है। फिर आती है 12,000 रुपये की टिकट, जिसमें दूर से व्यू 1 का टर्न और पास से टर्न 3 का व्यू मिलता है। यह ट्रैक का सबसे अग्रेसिव कॉर्नर है। वहीं 15,000 रुपये वाले टिकट में टर्न 1 के पास स्थित ‘प्रीमियम स्टैंड नार्थ’ शामिल है।
आपको बता दें इस स्टैंड में शेड है और मोटोजीपी (MotoGP) फैनजोन का आसान एक्सेस मुहैया कराता है। आपको मुख्य ग्रैंडस्टैंड में बैठने के लिए 20,000 रुपये चुकाने होंगे। जिसमें ब्लाक सी से ब्लाक एबी तक के स्टैंड के अपर टायर सीट्स आपको मिलेंगे। इसके अलावा 25,000 रुपये वाली मोटोजीपी भारत टिकट में मेन ग्रैंड स्टैंड के अपर टायर के A, B,AB तथा AC ब्लॉक्स शामिल है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी