Yamaha R3 2023 की अनऑफिशल ढंग से बुकिंग हुई शुरू, गाड़ी बुक करने के लिए साइट पर लगी राइडर्स की भीड़

yamaha-r3

Sports bike की दौड़ में Yamaha हमेशा से ही आगे रही है। Yamaha ने fuel efficiency और दमदार बाइक्स बनाने का खिताब अपने नाम करा लिया है। यही कारण है कि लोग Yamaha की गाड़ियों पर आंख मूंद के भरोसा कर लेते हैं। लेकिन आज यमाहा की इसी सीरीज में सड़कों पर उतरने वाली Yamaha r3 के बारे में हम बताने वाले हैं आपको कुछ ऐसा, जो इसकी दमदारी को साबित करने के लिए काफी होगा।

जानिए क्यों है ये बाकियों से अलग

यामाहा की नई अपडेट में R3 में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं जैसे कि R3 अपनी पुरानी लुक को बरकरार रखती है जिसमें की ट्विन पॉड हेडलाइट, एक फूल फियरिंग, स्प्लिट स्टाइल सीटें, साइड स्लांग एग्जॉस्ट, और 17 इंच का अलॉय व्हील देखने को मिलता है। 2023 यामाहा R3 में हैलोजन की जगह पर पूरी एलइडी लाइट सेटअप का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि भारत में पहले से ही R3 के चुनिदा टॉप मॉडल में एलईडी लाइट का इस्तमाल किया जा रहा है। इसके अलावा गाड़ी में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का भी इस्तेमाल किया गया है और ये भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है।

कलर्स भी हैं खास

आपको बता दें नई yamaha r3 तीन कलर्स ऑप्शंस के साथ मार्केट में मिलने वाली है। Deep purplish Blue Metallic, Black Metallic और Dark Blueish Purple Metallic कलर इसे और भी ज्यादा खास बना देते हैं।

ये भी पढ़े: Electric bike के लिए 2,000 करोड़ रुपये लगाएगी Royal Enfield! पहली वाली देगी 150km की…

माइलेज भी है दमदार

बाइक में 320 सीसी का पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल इंजन भी आपको मिल जाएगा जो 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ मौजूद होगा। माइलेज के बारे में वर्ल्ड मोटरसाइकिल टेस्ट साइकिल ने certify किया है कि यह बाइक 25.4kmpl का माइलेज देती है।

बात आती है कीमतों पर

तो किसी भी गाड़ी को खरीदने से पहले कीमत देखना जरूरी होता है। ऐसे में अगर yamaha की नई मॉडल की कीमतों की बात की जाए तो इसकी कीमत यही कुछ 4 लाख 43 हजार रूपए रखी गई है। यूं तो जापान में इसकी कीमत 7,29,000 येन है जिसमे सभी टैक्सेस भी शामिल है। आपको बता दें कि जापान में इसपर tax लगा दिया है।

LATEST POSTS:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।