क्रूजर बाइक सेगमेंट में आजतक कई कंपनियों की एंट्री हुई, लेकिन जो नाम रॉयल एनफील्ड का है, वो शायद ही किसी और ने बनाया होगा। अपने सेगमेंट की बादशाह कही जाने वाली ये कंपनी एक के बाद एक नए मॉडल लॉन्च कर रही है और यही कारण है की दिन-प्रतिदिन अन्य कंपनियों के लिए चुनौती बढ़ रही है। इसी कड़ी में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने के लिए स्वदेशी कंपनी Bajaj ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक कंपनी की सबसे दमदार क्रूजर बाइक्स में शामिल Bajaj Avenger Street 160 को नए सिरे से तैयार किया जाएगा।
आपको बता दें की ये बाइक आज भी मार्केट में उपलब्ध है, लेकिन गिने-चुने लोग ही इसे खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं। कंपनी से जुड़े सूत्र के मुताबिक बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 के इंजन को छोड़कर बाकी सभी पार्ट्स और फीचर्स को बदला जा सकता है। इसके इंजन को न बदलने के पीछे मकसद साफ है की बाइक की कीमत को कम बनाए रखा जा सके।
बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 के जिस मॉडल की बिक्री अभी की जा रही है, इसमें Single cylinder, Twin Spark DTS-i , Fuel Injected, 4 stroke, SOHC, 2 valve, Air cooled इंजन मिलता है। ये 7000 आरपीएम पर 13.7 Nm का टॉर्क देता है, इसके साथ 8500 आरपीएम पर 15 PS की पावर भी। बाइक के इंजन को 160 cc डिस्प्लेसमेंट से लैश किया गया है, ये असली ताकत का नमूना पेश करता है।
ये भी पढ़ें: 65kmpl माइलेज वाली Bajaj Boxer 125x के इंजन की सच्चाई आई सामने!
सिंगल चैनल एबीएस, इंस्ट्रुंमेंट क्लस्टर (डिजिटल), फ्यूल इंजेक्शन, 58 mm बोर, 60.7 mm स्ट्रोक, 5 स्पीड गियर बॉक्स, डिजिटल क्लॉक के साथ Avenger Street 160 को ड्राइव करना आसान हो जाता है और सफर भी सहूलियत भरा हो जाता है। 806 mm चौड़ाई, 2210 mm लंबाई और 1070 mm उंचाई के साथ आने वाली इस बाइक में 3.8 लीटर का रिज़र्व फ्यूल टैंक भी मिलता है। 737 mm सैडल हाइट, 169 mm ग्राउंड क्लीयरेन्स और 1490 mm लंबे व्हील बेस के साथ डायमेंशन धाकड़ हो जाता है।
नए मॉडल में भी ऐसी ही खूबियां दी जाने वाली हैं, हालांकि फीचर्स के साथ डायमेंशन भी बदल सकते हैं। मौजूदा मॉडल की 1.17 लाख रुपये शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत आगे आने वाले मॉडल के साथ बढ़ सकती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी