Hero Motocorp की साझेदारी से भारत में बनी Harley-Davidson X440 क्रूजर बाइक अगले महीने लॉन्च होने वाली है, लेकिन उससे पहले बाइक के एक टीज़र ने धमाल मचा दिया है। कंपनी की ओर से जारी किया गया ये टीज़र सभी को पसंद आ रहा है, इसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है की बाइक वादियों की सैर कर रही है और डिज़ाइन भी बेहद ही आकर्षक नजर आ रहा है।
टीज़र में बाइक का एक्सॉस्ट भी नजर आ रहा है, इसे लेकर भी काफी बातें हो रही हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक Harley-Davidson X440 का एक्सॉस्ट राइड का मजा की गुना बेहतर करने वाला है। इसकी आवाज सभी का ध्यान खींचने वाली है, जोकि अबतक Royal Enfield की बाइक्स में ही देखने को मिलता है। बाइक के फीचर्स एडवांस होने वाले हैं और जहां तक बात रही स्पेसिफिकेशन्स की तो इनके बारे में कुछ बातें पता लगी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Harley-Davidson X440 में 440cc का single-cylinder, air-/oil cooled दिया जा रहा है, जोकि 40nm का टॉर्क जेनेरेट करने की क्षमता लेकर आने वाला है। इसके सेगमेंट में Royal Enfield Classic 350 का मुकाबला हार्ले-डैविडसन से हो सकता है। ये बाइक 20hp की पावर और 27nm का टॉर्क देती है।
ये भी पढ़ें: हैप्पी बर्थडे Lamborghini Huracan, भारतीय बाजार में 9 साल में सेल की 150 कारें
लंबी दूरी के लिए Harley-Davidson X440 एक आइडियल बाइक हो सकती है, इससे सफर में सहूलियत होगी और बिना थकान के अपने मंजिल पर पहुंचा जा सकता है। एडवांस फीचर्स के तौर पर इसमें led लाइटिंग (LED lighting), सर्कुलर इंस्ट्रुंमेंट पॉड (circular instrument pod), टेपरिंग फ्यूल टैंक डिज़ाइन (tapering fuel tank design), USD front forks और dual rear shock absorbers दिया जा रहा है। फीचर्स के बारे में और जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
इस बाइक सेगमेंट में आज रॉयल एनफील्ड का सबसे बड़ा दबदबा है, ऐसे में Harley-Davidson X440 के आने जाहिर तौर पर रॉयल एनफील्ड को तगड़ा झटका लग सकता है। इस बाइक की ब्रांडिग को छोड़कर बाकी सभी काम हीरो कंपनी (Hero Motocorp) करने वाली है, इसकी बिक्री भी हीरो के ही आउटलेट से होगी। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले समय में हीरो कंपनी Harley-Davidson की मदद से अपनी स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च कर सकती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी