MG Astor SUV को खरीदने का शानदार मौका, कंपनी दे रही है 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट

mg-astor

भारतीय बाजार में एमजी मोटर इंडिया दमदार और लग्जरी कार बनाने के लिए जानी जाती है। अगर आपको भी ये कार पसंद हैं तो आपके लिए कंपनी एक सुनहरा मौका लेकर आई है। आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी अपनी एस्टोर एसयूवी पर 1.50 लाख रुपये तक की भारी छूट दे रही है। ग्राहक इन छूट का लाभ नकद ,कॉर्पोरेट लाभ और एक्सचेंज बोनस के रूप में उठा सकते हैं। लेकिन ये ऑफर सिर्फ 30 जून तक ही वैध है।

अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक सुनहरा मौका है। MG Astor के NA पेट्रोल वेरिएंट पर 75,000 रुपये तक का बेनिफिट ऑफर मिल रहा है। जबकि इसके टर्बो -पेट्रोल वेरिएंट पर 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं आप लोगों के जानकारी के लिए बता दें, कि वेरिएंट और स्टॉक के उपलब्धता के आधार पर छूट अलग-अलग शहरों में अलग-अलग हो सकती है। अगर आप इस छूट से जुड़ी और भी जानकारी जानना चाहते हैं तो अपने नजदीकी एमजी डीलरशिप पर जाकर पता लगा सकते हैं।  

MG Astor SUV इंजन

इस कार में आपको कुल 5 वेरिएंट – स्टाइल, सुपर, शार्प, स्मार्ट और सेवी मिलता है। आपको बता दें, MG Astor SUV BS6 फेज 2-अनुपालन वाले 1.5-लीटर NA पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के ऑप्शन के साथ आती है। NA पेट्रोल इंजन 106 hp पावर और 144 Nm टॉर्क जनरेट करता है, इसे फाइव – स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स  के साथ इसे जोड़ा गया है।  टर्बो-पेट्रोल में ये 136 hp की पीक पावर और 220 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करती है। अभी हाल के दिनों में MG Motor ने Astor SUV का नया हवाना ग्रे कलर ऑप्शन भी पेश किया है। इसका नया कलर सभी वेरिएंट में आता है। भारत में इस कार की कीमत 40.30 लाख (एक्स-शोरूम) है।

ये भी पढ़े: Hero Karizma के नए अवतार ने लड़कियों को बनाया अपना दिवाना, फीचर्स देख बोली OMG

जल्द होगी अपडेट

आपको बाद दें , एमजी इंडिया हाल के दिनों में अपडेटेड एस्टर एसयूवी को अपने हेक्टर फेसलिफ्ट से जुड़े कई फीचर्स मिल सकते हैं। इस कार में फीचर्स के तौर पर ऑटो लॉक अनलॉक की सुविधा, इंटेलिजेंट टर्न इंडीकेटर्स, बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ओपेन नए सॉफ्टवेयर और पावर्ड टेलगेट मिल सकता है।

LATEST POSTS:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।