आ रही है 645km फुल टैंक माइलेज वाली MG Astor, पहली बार 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन…

mg-astor

प्रीमियम SUV कार MG Astor एक बार फिर सभी को अपना दिवाना बनाने के लिए तैयार है। कंपनी की ओर से जारी किए गए एक वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है की ये कार नए फिनिश टच के साथ आ रही है और टेस्ट ड्राइव की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। MG Astor के फीचर्स में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, जबकि स्पेसिफिकेशन्स भी पहले की तरह बरकरार रहने वाले हैं।

इंजन

कुल 9 वैरिएंट्स Sharp, Sharp EX, Smart, Smart EX, Super, Super EX, Style, Style EX और Savvy में आने वाली MG Astor में 1349 सीसी का इंजन दिया गया है। ये 5600 आरपीएम पर 138.08bhp की पावर देता है साथ ही 3600 आरपीएम पर 220Nm का टॉर्क भी। 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ कार को ड्राइव करना आसान हो जाता है।

Key features

MG Astor में मिलने वाले फीचर्स प्रीमियम स्तर के हैं। इसमें

Rain Sensing Wipers
Tyre Pressure Monitoring System (TPMS)
360 View Camera
Keyless Entry
Electronic Stability Program (ESP)
All Telematics Functions
Voice Command
Blind Spot Detection
Lane Departure Warning
6 Airbags
Automatic Climate Control AC
Panoramic Sunroof
Adaptive Cruise Control
Passive Cornering Headlights
Automatic Head Lamps (LED) और
Electric Tailgate Release जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

ये भी पढ़ें: सड़को पर धमाल मचाने आ रही Hero Splendor 150, फीचर्स में देगी pulsar को टक्कर

सस्पेंशन

MG Astor में सफर के दौरान काफी सहूलियत होने वाली है, फ्रंट में MacPherson Strut और Torsion Beam सस्पेंशन मिलता है। इसके फ्रंट और रियर दोनों ही टायर्स में डिस्क ब्रेक दिया गया है, जोकि सेफ्टी के हिसाब से बेहत हो जाता है।

डायमेंशन

MG Astor, 4323mm लंबी, 1809mm चौड़ी और 1650mm ऊंची है। 5 सीटर इस कार के व्हील बेस की लंबाई 2585mm है साथ में एक बड़ा बूटस्पेस भी दिया जाता है।

माइलेज

कंपनी के दावे के मुताबिक MG Astor, 14.34 kmpl का माइलेज देती है। अगर इसमें मिलने वाले 45 लीटर के फ्यूल टैंक को फुल कर दिया जाए तो 645 किलोमीटर की यात्रा की जा सकती है।

कीमत

MG Astor के बेस मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.82 लाख रुपये है, जो टॉप वैरिएंट के साथ 18.69 लाख रुपये तक जाती है। सभी वैरिएंट्स की कीमत के बारे में विस्तृत जानकारी शोरूम से प्राप्त की जा सकती है।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।