Honda Motorcycle and Scooter India की क्रूजर बाइक Honda H’ness CB350 मार्केट में काफी समय पहले ही दस्तक दे चुकी है और आप भी इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी ने अपनी इस बाइक में कुछ ऐसे फीचर्स दे रखे हैं, जो शायद ही आपको इस सेगमेंट की किसी बाइक में देखने को मिलेंगे। चलिए जानते हैं की क्या अलग लेकर आती है ये अन्य क्रूजर बाइक्स से…
डिजिटल डिस्प्ले
Honda H’ness CB350 में डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है, इसमें एबीएस, साइड स्टैंड इंडिकेटर, गियर इंडिकेटर, बैटरी वोल्टेज मीटर, ईको इंडिकेटर, माइलेज फीचर, नेविगेशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की जानकारी दी गई होती है। इन सबके अलावा रियल टाइम माइलेज, ड्राइविंग मोड्स, एवरेज माइलेज और डिस्टेंस टू एम्प्टी मिलता है।
LED लाइट्स
Honda H’ness CB350 में पहली बार फुल LED लाइट दी गई है, वहीं सेफ्टी के लिए बाइक के फ्रंट में ड्यूल चैनल एबीएस के साथ 320mm और रियर में 240mm का डिस्क ब्रेक मिलता है। व्हील बेस का साइज 19 इंच (फ्रंट) और 18 इंच (रियर) है, बाइक के टॉप मॉडल में ड्यूल हॉर्न के साथ ड्यूल शेड का विकल्प मिलता है। बात फ्यूल टैंक की करें तो इसकी क्षमता 15 लीटर है।
ये भी पढ़ें: Fortuner वाले फीचर्स लेकर आती है Volkswagen Taigun, लड़के बोले “दिल दे दिया है, जान नहीं देंगे”
स्टार्ट/स्टॉप बटन
Honda H’ness CB350 में स्टार्ट/स्टॉप बटन के साथ सेफ्टी को इन्हैंस करने के लिए हैज़र्ड लाइट का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी अपनी इस बाइक के साथ 3 साल की स्टैंडर्ड और इतने ही साल की एक्सटेंडेड वारंटी लेकर आती है। जबकि मार्केट में मौजूद Royal Enfield केवल दो साल की स्टैंडर्ड वारंटी देती है, इसे तीन साल तक एक्सटेंड किया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन
348.36 cc इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ 4 Stroke, SI Engine लेकर आने वाली Honda H’ness CB350 में 30 Nm का टॉर्क और 21.07 PS की पावर जेनेरेट करने की क्षमता है। दावे के मुताबिक ये 45.8 kmpl का माइलेज देती है, जोकि इस सेगमेंट में होने पर काफी सही माना जा सकता है।
कीमत
Honda H’ness CB350 मोटरसाइकिल को 2.10 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। इसकी ऑन रोड कीमत राज्य और शहर के मुताबिक बदल भी सकती है, ज्यादा जानकारी नजदीकी होंडा डीलर से मिल जाएगी।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी