मात्र 8.69 लाख रुपये में Tata बेच रही है 310km रेंज वाली electric car, Glove Compartment…

tata-tiago-ev

कम कीमत में अधिक रेंज और बेहतर परफॉरमेंस वाली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने में सफल रही Tata motors ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV में नया अपडेट पेश किया है। ये अपडेट कार की परफॉरमेंस को बेहतर करने के लिए दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इस अपडेट से Tata Tiago EV की रेंज भी पहले के मुकाबले थोड़ा बढ़ सकती है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए कस्टमर हेल्प सपोर्ट टीम से संपर्क कर सकते हैं। अभी नजर डालते हैं कार में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स पर।

Tata Tiago EV स्पेसिफिकेशन

Tata Tiago EV में 24 KWh की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज होने पर कार को 310 किलोमीटर से अधिक चलने का पावर देगी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इसे चार्ज करने में 3.6 घंटे का समय लगता है, जबकि फ़ास्ट चार्जिंग के साथ ये समय 58 मिनट हो जाता है। कार में लगा Permanent Magnet Synchronous Motor, 114Nm का टॉर्क और 73.75bhp की पावर देता है, वहीं बैटरी के साथ 8 साल की वारंटी भी दी जा रही है।

Tata Tiago EV फीचर्स

ZEV एमिसन पर आने वाली Tata Tiago EV में ग्लोव बॉक्स कूलिंग (Glove Box Cooling), वॉइस कंट्रोल (Voice Control), हैंड्स फ्री टेलगेट (Hands-Free Tailgate), ड्राइव मोड्स (Drive Modes), Find My Car location, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन (Engine Start/Stop Button), क्रूज कंट्रोल (Cruise Control), पार्किंग सेंसर (Parking Sensors), रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest), अडजस्टेबल हेडरेस्ट (Adjustable Headrest), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), एक्सेसरी पावर आउटलेट (Accessory Power Outlet) और Power Boot (पावर बूट ) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: ola की बैंड बजाने आ गई Bajaj की इलेक्ट्रिक बाइक, एक चार्ज में 250km

Tata Tiago EV इंटीरियर

Tata Tiago EV के इंटीरियर में लेदर स्टीयरिंग व्हील (Leather Steering Wheel), ग्लोव कम्पार्टमेंट (Glove Compartment), डिजिटल क्लॉक (Digital Clock), डिजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer), हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट (Height Adjustable Driver Seat) और Electronic Multi-Tripmeter (इलेक्ट्रॉनिक मल्टी-ट्रिपमीटर) दिया जाता है। ये फीचर्स सफर में सहूलियत देने वाले हैं।

Tata Tiago EV कीमत

Tata Tiago EV को 8.69 – 12.04 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत, मॉडल और ट्रिम के अनुसार बदल सकती है, ज्यादा जानकारी टाटा मोटर्स के शोरूम से मिल जाएगी।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।