Free, Free, Free अब इन लोगों को नहीं देना होगा Toll Tax, कहीं आप भी तो अक्सर सफर नहीं करते?

toll-tax

राष्ट्रिय राजमार्ग (NH) से सफर करने वालों यात्रियों से अक्सर ही ये सुनने को मिलता है की टोल टैक्स (Toll Tax) ज्यादा लगता है, या फिर लोकल होने के बाद भी रोड टैक्स की वसूली की जा रही है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर आज हम आपके लिए एक आर्टिकल लेकर आ चुके हैं, इसमें बात होगी ऐसे नियमों की जो आपके पैसे बचा सकते हैं। चलिए जानते हैं की किन लोगों के लिए पुरे देश में टोल-टैक्स माफ़ है और अगर लोकल हैं तो कैसे टोल टैक्स भरने से बच सकते हैं।

1: अगर आप अपने सफर के दौरान एक टोल नाका पार करते हैं और 12 घंटे के अंतर वापस लौट आते हैं तो आपको दोबारा टोल टैक्स (Toll Tax) नहीं देना होगा।

2: अगर आप लोकल हैं और टोल नाके से गुजर रहे हैं तो, आधार कार्ड या फिर कोई अन्य वैध डॉक्यूमेंट दिखाकर बिना टैक्स दिए जा सकते हैं। यहां एक बात ये भी है की टोल अधिकारी आपके पहचना पत्र की जांच कर सकता है।

3: अगर आप देश के राष्ट्रपति हैं तो आपको इसमें छूट मिल सकती है, राष्ट्रपति के कॉन्वॉय में शामिल सभी गाड़ियों को इससे छूट मिलती है।

4: उप-राष्ट्रपति को भी टोल टैक्स (Toll Tax) में छूट मिलती है, इनके काफिले में चलने वाली सभी सरकारी गाड़ियों को भी टोल टैक्स नहीं देना होता है।

ये भी पढ़ें: Hero Maxi को देखते ही लड़कियों को हुआ प्यार, बोलीं “पापा चलो न शोरूम”

5: भारत देश के प्रधानमंत्री को भी टोल टैक्स (Toll Tax) नहीं देना होता है, इनके साथ उप-प्रधानमंत्री और सचिवालय के अधिकारीयों को भी इससे रहत दी जाती है। इनके साथ
Governor of a State
The Chief Justice of India
The Speaker of the House of People
The Cabinet Minister of the Union
The Chief Minister of the Union
The Judge of the Supreme Court और
The Minister of State को मिलाकर कुल करीब ऐसे 25 व्यक्ति और संस्थाएं हैं, जिन्हें टोल टैक्स नहीं देना होता है।

6: इन सबके अलावा एम्बुलेंस और शव वाहन को टोल टैक्स (Toll Tax) से छूट दी जाती है। अगर आप भी आए दिन नेशनल हाईवे से सफर करते हैं तो इन नियमों को जानकर बचत कर सकते हैं। इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए NHAI के पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।