1.6 लाख रुपये में लेकर जाएं 7 लाख रुपये वाली Maruti Suzuki Alto, 24.07 kmpl माइलेज…

maruti-suzuki-alto

मिडिल क्लास की पहचना बन चुकी Maruti Suzuki Alto, एक के बाद एक नए अवतार में बेहतर से बेहतरीन होती जा रही है। इसी साल कंपनी ने आल्टो के k10 मॉडल को लॉन्च किया था, इसकी कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होकर आगे 6 से 7 लाख रुपये तक जाती है। अगर आप नई कार लेने की सोच रहे हैं, तो जरा एक मिनट ढहरिये। अभी हम आपको आल्टो के कुछ पुराने मॉडल्स की जानकारी देने वाले हैं, जिन्हें कम से कम कीमत में ख़रीदा जा सकता है वो भी बढ़िया कंडीशन के साथ। निचे दी जाने वाली सभी जानकारियां carwale.com से ली गई हैं।

1: 2011 Maruti Suzuki AltoLXi BS-III मॉडल को carwale.com पर 1.65 लाख रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। 72,000 किलोमीटर चल चुकी इस कार के साथ थर्ड पार्टी इन्सुरेंस भी मिलता है। 796 cc, 3 Cylinders 4 Valves/Cylinder का पेट्रोल इंजन 47bhp की पावर और 62nm का टॉर्क देता है। कार ओनर के मुताबिक ये आज भी 14.54 kmpl का माइलेज देती है।

2: 2012 Maruti Suzuki AltoLXi BS-IV मॉडल को भी carwale.com पर लिस्ट किया गया है। 1.35 लाख रुपये में बिक रही ये कार 59,681 किलोमीटर चल चुकी है और आज भी 19.7 kmpl का माइलेज देती है। इसके साथ भी इन्सुरेंस की सुविधा दी जा रही है।

ये भी पढ़ें: Bajaj Pulsar 150 2.O के आते ही अपने देश लौटने वाली है KTM? आखिर 6,799 रुपये के…

3: 2013 Maruti Suzuki AltoLXi मॉडल के लिए 1.9 लाख रुपये खर्च करने हैं, इसके साथ आपको फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है। इसके मुताबिक 3,155 रुपये प्रति माह के हिसाब से 5 साल तक के लिए फाइनेंस कराया जा सकता है। 82,000 किलोमीटर ड्राइव की जा चुकी ये कार लखनऊ लोकेशन से रजिस्टर की गई है।

4: 2013 Maruti Suzuki AltoVXi (O) को 1.6 लाख रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है, इसके साथ भी फाइनेंस की सुविधा दी जा रही है। 1,30,000 किलोमीटर चल चुकी ये कार 24.07 kmpl माइलेज का दावा लेकर आ रही है।

5: लखनऊ से लिस्ट की गई एक और 2012 Maruti Suzuki AltoLXi BS-III कार की सेल्लिंग प्राइस 1.5 लाख रुपये है। 67,000 किलोमीटर चल चुकी ये कार 14.54 kmpl का माइलेज देती है और इसके साथ में थर्ड पार्टी इन्सुरेंस भी मिलता है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।