26 जून को मर्सिडीज की खटिया खड़ी करने आ रही है Toyota C-HR, पहली बार प्लग-इन हाइब्रिड…

toyota-c-hr

2016 में पहली बार लॉन्च हुई Toyota C-HR ने अपने डिज़ाइन से बड़ी संख्या में कस्टमर्स को आकर्षित किया था। इसे दुनियाभर के अलग-अलग ऑटोमोबाइल मार्केट में बेचा गया था और अब ये खबर आ रही है की इसके नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल को लॉन्च किया जा रहा है। जी हाँ, आधिकारिक तौर पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक टोयोटा कंपनी अपने Toyota C-HR के क्रॉसओवर मॉडल को 26 जून 2023 को लॉन्च करने जा रही है। पहली बार इसके फ्रंट और रियर लुक को शेयर किया गया है, जिसमें कार बेहद ही आकर्षक नजर आ रही है।

जापानी कंपनी टोयोटा की ओर से जारी किए गए टीज़र में कार के फीचर्स को लेकर ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है, लेकिन इसमें एक नई टेललाइट देखने को मिल रही है। टेललाइट का प्रचलन पिछले कुछ साल में तेजी से बढ़ा है, इसके होने से गाड़ी का लुक निखरकर सामने आता है। टोयोटा का ये दावा है की C-HR को एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा।

टोयोटा मोटर्स की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक C-HR, प्लग-इन हाइब्रिड पॉवरट्रेन के साथ आएगी। इसके साथ कार की माइलेज में भी बढोत्तरी देखने को मिल सकती है, जोकि कस्टमर के हित में है। C-HR के साथ सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी जाने वाली है, ये वो खूबियां हैं जिनकी जरुरत काफी समय से महसूस की जा रही थी।

ये भी पढ़ें: शोरूम आने वाली है 150km रेंज वाली Bajaj Chetak 2.O, ये 1400 rpm पर 16.2 Nm का टॉर्क…

कुछ बेसिक फीचर्स पर नजर डालें तो पता लगता है की Toyota C-HR में चार सिलिंडर वाला 1496 cc का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसमें दमदार पॉवर देने की क्षमता होगी, क्लाइमेट कंट्रोल, एयर कंडीशनर, हीटर, पावर स्टीयरिंग, एयरबैग्स, ड्राइवर अडजस्टेबल सीट्स, पावर डोर लॉक, पावर विंडोस, टायर प्रेशर मॉनिटर, क्रूज कंट्रोल और फोल्डेबल रियर सीट्स की सुवीधा भी दी जा सकती है।

Toyota C-HR को साल के अंत में यूरोपीय ऑटोमोबाइल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा, उसके बाद इसे उत्तरी अमेरिका और फिर अन्य देशों में पेश किया जा सकता है। जहां तक भारत में लॉन्च करने की बात है तो इसे लेकर अभी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है की इसे अगले साल तक भारत लाया जा सकता है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।