Maruti Engage के फ्रंट ग्रिल की तस्वीर हुई वायरल, innova hycrosss से लिए जा सकते हैं इसमें…

maruti-engage

मारुति अपने नए फ्लैगशिप मॉडल पर काम कर रही है, जो इनोवा हाईक्रॉस का रीबैज वर्जन होगा। इसके लिए कंपनी ने ट्रेडमार्क भी रजिस्टर करा लिया है, हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी भी बाकी है। जानकारी के मुताबिक Maruti Engage के नाम से आने वाली इस कार को जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। इसक सीधा मुकाबला Mahindra XUV700, Kia carnivals, Tata Safari और MG Hector Plus से होने वाला है।

भारत में आने से पहले मारुति सुजुकी की इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी का फ्रंट ग्रिल डिजाइन लीक हो गया है। Maruti Engage के फ्रंट ग्रिल डिज़ाइन को ग्रैंड विटारा और मारुति फ्रोंक्स जैसी कारों में पहले देखा जा चूका है। क्रोम सराउंड के साथ सिग्नेचर हेक्सागोनल डिज़ाइन इसकी पुष्टि करता है। जो तस्वीर लीक हुई है, उसमें साफ तौर पर कार के फ्रंट अपर पार्ट को नहीं देखा जा सका है। एंगेज को 3-पॉइंट एलईडी डीआरएल मिल सकता है, कार में मिलने वाले अन्य फीचर भी नेक्सा की नई डिजाइन के अनुसार बनाए जा सकते हैं। इसके साथ Maruti Engage में बम्पर, प्रोजेक्टर हेडलैंप मोटी बॉडी क्लैडिंग, ब्लैक-आउट पिलर्स, स्कल्प्टेड बोनट, स्क्वायरिश व्हील आर्च, स्पोर्टी एलॉय व्हील और एजी टेल लैंप शामिल होंगे।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड वेरिएंट 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो अधिकतम 172.99hp की शक्ति और 209nm का पीक टॉर्क बनाता है। इसे CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं 2.0-लीटर पेट्रोल मोटर ऑनबोर्ड इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड वेरिएंट 183.7hp और 188nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। यह ई-ड्राइव के साथ आता है। Maruti Engage के साथ भी इसी इंजन और ट्रांसमिशन को पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 3.70 लाख रुपये से कम की कीमत में घर ले जाएं Mahindra Bolero, अम्मा को याद…

Maruti Engage में मिलने वाले फीचर्स innova hycrosss से लिए जा सकते हैं इसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर सनशेड, 7-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360° सराउंड व्यू कैमरा, इलेक्ट्रोक्रोमिक आईआरवीएम, मल्टी-ज़ोन एसी शामिल हैं।

maruti-engage

एडवांस फीचर्स के तौर पर कार में रिमोट कमांड, फाइंड माई कार, रिमोट व्हीकल इग्निशन स्टार्ट/स्टॉप और व्हीकल हेल्थ रिपोर्ट जैसी कई कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आती है, जबकि सेफ्टी के लिए इसमें 6 एसआरएस एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट और रिवर्स पार्किंग सेंसर और रिवर्स पार्किंग कैमरा शामिल हैं। टोयोटा सेफ्टी सेंस सिस्टम में ऑटो हाई बीम, क्रैश सेंसर, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, लेन ट्रेस असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।