3.70 लाख रुपये से कम की कीमत में घर ले जाएं Mahindra Bolero, अम्मा को याद…

mahindra-bolero

परफॉरमेंस और कम्फर्ट के मामले में सालों से अपनी एक अलग पहचना लेकर चलने वाली Mahindra Bolero आज ग्रामीण भारत में काफी प्रचलित है। ये कार कई अलग-अलग मॉडल्स में लॉन्च हो चुकी है और सबसे लेटेस्ट मॉडल का नाम है Bolero Neo, बोलरो neo को अबतक काफी पसंद किया गया है और इसके लिए लंबी वेटिंग भी चल रही है। ऐसे में नई कार को अपने घर लेकर आने में सालभर का समय लग सकता है, लेकिन अभी हम आपको इसके पिछले वैरिएंट के कुछ सेकेंड हैंड मॉडल्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हे जानने के बाद आप नई कार खरीदने के प्लान को ड्राप कर सकते हैं।

Mahindra Bolero VLX CRDE 2011 मॉडल को droom नाम की वेबसाइट पर बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक इसे 65,000 किलोमीटर ड्राइव किया जा चूका है और कीमत मात्र 3,90,000 रुपये है। बाहर से देखने पर कार की कंडीशन काफी सही नजर आ रही है।

Mahindra Bolero Power Plus SLX 2019 मॉडल को भी droom पर ही लिस्ट किया गया है, यहां इस कार की कीमत 7,94,500 रुपये है। वाहन मालिक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये कार् 65 हजार किलोमीटर चल चुकी है और आज भी ठीक-ठाक माइलेज देती है।

ये भी पढ़ें: खरीदने से पहले Hyundai Verna के बारे में जान ले ये बात, वरना होगा बड़ा पछतावा

72 हजार किलोमीटर चल चुकी Mahindra Bolero SLX के 2013 मॉडल की कीमत 3,70,000 रुपये तय की गई है, सेकेंड ओनर इस बोलेरो मॉडल को दिल्ली लोकेशन से लिस्ट किया गया है।

mahindra-bolero

3,17,373 किलोमीटर चल चुकी Mahindra Bolero SLX 2014 को 4,34,500 रुपये में बेचा जा रहा है, इसे ड्रूम पर लिस्ट किया गया है और साथ में emi प्लान भी जारी किया गया है। जिसके मुताबिक इसे 8,494 रुपये की emi में ख़रीदा जा सकता है।

दिल्ली RTO में रजिस्टर Mahindra Bolero SLE के 2012 मॉडल को 8,617 रुपये की मासिक EMI देकर ख़रीदा जा सकता है। 75 हजार किलोमीटर चल चुकी इस कार की कीमत 3,74,500 रुपये तय की गई है।

Note: पुरानी कार खरीदते से पहले उसके बारे में सभी जानकारी अवश्य जुटा लें और कभी भी बिना जाने-परखे किसी भी प्रकार का पेमेंट न करें। इससे आर्थिक नुकसान का जोखिम बढ़ जाता है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।