पहले से ज्यादा फीचर्स के साथ आएगी Renault Triber, माइलेज भी मिलेगा कमाल

renault-triber-2025

सस्ती कीमत में अच्छी फीचर्स देने वाली कंपनियों में शुमार कार निर्माता रेनॉल्ट अब टोयोटा इनोवा को टक्कर देने जा रही है। दरअसल कुछ रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि कंपनी अपने Renault Triber को दुबारा नई इंजन और नए फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है। और एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसका सीधा मुकाबला Toyota Innova Crysta से होने वाली है। बता दें, अभी तक इस बारे में कंपनी की ओर से कोई भी सूचना साझा नहीं की गई है।

वहीं, कुछ रिपोर्ट की मानें तो पहले से मौजूद Reanult Triber मजबूती के मद्देनजर ग्राहकों को इतनी पसंद नहीं है। इसी बात को ध्यान में रखकर कंपनी इसे अब मजबूती के साथ लॉन्च कर सकती है। फिलहाल, आगे हम आपको इसी कार से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं।

Renault Triber 2025 इंजन और मजबूती

कंपनी के सूत्रों की माने तो रेनॉल्ट इस बार Triber कि बिल्ड क्वालिटी पर खासा ध्यान दे सकती है। इसी के मद्देनजर इसमें 2293 cc की BS6 इंजन दी जा सकती है, जो कि 147.51bhp की पावर देने में सक्षम मानी जाती है। इसके साथ ही इसमें एक अच्छा खासा 300 लीटर का बूट स्पेस दिया जा सकता है। जो कि एक 8 सीटर के लिहाजा काफी है।

ये भी पढ़े: Renault KWID: कहीं आपने भी तो नहीं खरीद ली नई वाली Alto? तुरंत वापस…

Renault Triber 2025 फीचर्स

फीचर्स को लेकर इस MUV में कुछ खास बदलाव नहीं किया जा सकता है। वहीं, Reanult Triber में आपको ड्यूल -पैन सनरूफ, वायरलेस कनेक्टिविटी, एम्बिएंट लाइटिंग, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, रियर एसी वेंट्स, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, वॉइस अस्सिटैंट सपोर्ट, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, लार्ज इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, जैसे कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Renault Triber 2025 माइलेज और कीमत

Renault Triber 2025 की एक्स शोरूम कीमत की शुरुआत 15 लाख 25 हजार रूपये से हो सकती है। वहीं, शहरों के अनुसार इसमें बदलाव भी देखा जा सकता है। बात अगर माइलेज की करें तो यह MUV मैं आपको 55 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल सकता है। जो लंबे सफर के मद्देनजर काफी सही मानी जाती है। फिलहाल, यह MUV आपको 11 kmpl की माइलेज देने में सक्षम हो सकती है। हालांकि, पुख्ता जानकारी लॉन्च डेट के बाद ही पता चलेगी।

LATEST POSTS:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।