यूगांडा वाले फीचर्स लेकर भारत में लॉन्च होगी Maruti Alto 800? अफ़्रीकी सुंदरियों के दिल चुराकर…

maruti-alto-800

ऑटोमोबाइल मार्केट में पिछले कुछ साल से दिख रहे समीकरण एक अलग ही इशारा कर रहे हैं। इस समय के दौरान कुछ कार निर्माता कंपनियों ने अपनी एक के बाद एक गाड़ियों को मार्केट से हटा लिया है, जबकि कुछ को इसकी जरुरत नहीं थी। जानकारों के मुताबिक जब कोई कंपनी अपनी किसी कार को मार्केट से हटाती है तो इसके पीछे दो कारण हो सकते हैं। पहला है कार की बिक्री में लगातार गिरावट और दूसरा उसे आने वाले समय में नए डिज़ाइन और फीचर्स के साथ लॉन्च करना।

इसी से जुड़ी एक खबर Maruti Alto 800 के बारे में सामने आ रही है, जिसके मुताबिक इसी साल बंद हुई इस कार को अगले साल की शुरुआत में एक नए अवतार में पेश किया जा सकता है। अभी जो तस्वीर आप देख रहे हैं ये एक कांसेप्ट मॉडल है और मुमकिन है की लॉन्च के वक़्त असल कार का लुक अलग हो।

Maruti Alto 800 कंपनी की सबसे सफल गाड़ियों में से एक रही है और Alto k10 के आने से इसकी मार्केट वैल्यू थोड़ी घटी थी, ये भी एक कारण हो सकता है इसकी प्रोडक्शन बंद होने का। ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स के मुताबिक भारत में लगातार कॉम्पैक्ट suv की डिमांड बढ़ रही है, ऐसे में Maruti Alto 800 के प्लेटफार्म का उपयोग करके एक नए मॉडल का निर्माण किया जा सकता है वो भी नए नाम के साथ।

ये भी पढ़ें: Pulsar को तो Bajaj Paltina 125 ने लुटा, ktm में कहां दम था! लड़की का चक्कर बाबू भईया

अगर ये कार लॉन्च होती है, तो जाहिर है की इसके फीचर्स भी शानदार होंगे। इसमें शुरुआती तौर पर एयर कंडीशनर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडोस रियर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, पावर बूट, ट्रंक ओपनर, ट्रंक लाइट और अडजस्टेबल सीट्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कार में 1200 से 1400cc के बीच का इंजन डिस्प्लेसमेंट दिया जा सकता है, इसमें पावर और टॉर्क भी दमदार होगा।

maruti-alto-800

सेफ्टी को लेकर मारुती की गाड़ियां अक्सर ही कस्टमर्स की रडार पर रही हैं, लेकिन इस नए मॉडल के साथ कंपनी कुछ खास लेकर आ सकती है। जानकारी के मुताबिक सेफ्टी को बेहतर बनाने के लिए मारुती ने Mahindra, Skoda और Tata के सेफ्टी फीचर्स तैयार करने वाली टीम से बात की है और संभव है की कंपनी की अगली कार महिंद्रा और टाटा को ही टक्कर देती नजर आए।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।