7 साल की बैटरी वारंटी लेकर शोरूम पहुंची Citroen eC3, भीड़ लगने से पहले ही पुलिस को…

citroen-ec3

27 फरवरी 2023 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च हुई Citroen eC3 को डीलरशिप में पहुंचा दिया गया है, इसके फीचर्स भी सामने आ चुके हैं। इस कार को दो अलग-अलग ट्रिम (LIVE और FEEL) में लॉन्च किया गया है, इसमें लाइव ट्रिम मॉडल को सिम्पल रखा गया है, इसमें एडवांस फीचर्स की कमी साफ देखने को मिल रही है, जबकि फील वैरिएंट में कुछ एडवांस फीचर्स अपने सर्वश्रेष्ठ अंदाज में देखने को मिल रहे हैं। Live ट्रिम की शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपये, वहीं Feel के लिए 12.13 लाख रुपये लग सकते हैं। eC3 का एक्सटीरियर और इंटीरियर इसके ICE मॉडल की ही तरह है, इसमें काफी कुछ एक जैसा नजर आ रहा है। eC3 की लंबाई 3,981mm, चौड़ाई 1,733mm, ऊंचाई 1,586mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm लंबा दिया गया है।

eC3 EV को 4 मोनो-टोन और 9 डुअल-टोन विकल्पों के साथ पेश किया जा रहा है साइड्स की बात करें तो इसमें चार्जिंग पोर्ट के साथ-साथ मैन्युअल ओआरवीएम है, इसे हाथ से ही सेट करना होगा। जबकि लाइव ट्रिम के साथ 15 इंच के एलाय व्हील दिए गए है। फीचर्स में ब्लैक आउट बी और सी पिलर, ब्लैक फिनिश्ड डोर हैंडल के साथ सिट्रोएन बैजिंग और रियर में eC3 लोगो भी देखने को मिल रहा है। लाइव में रियर वाइपर और डिफॉगर की सुविधा नहीं दी गई है, हालांकि बूटस्पेस के मामले में ये कार थोड़ी बेहतर नजर आती है, इसमें 315 लीटर का बूटस्पेस दिया गया है।

eC3 LIVE में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं है, इसे अलग से लगवाया जा सकता है। इसमें फिक्स्ड हेडरेस्ट के साथ फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री, एक कम्फर्ट ड्राइवर सीट है लेकिन इसमें हाइट एडजस्टेबल सिस्टम नहीं है जबकि स्टीयरिंग भी एडजस्टेबल नहीं है। सेफ्टी के हिसाब से ये दोनों ट्रिम आपस में मिलते हैं, इनमें डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और रिवर्स पार्किंग सेंसर शामिल हैं। इसमें फ्रंट में दो पावर विंडो, ड्राइवर साइड डोर और मैनुअल एसी कंट्रोल्स हैं।

ये भी पढ़ें: Pulsar 125 का इंजन लेकर फरार हुई Bajaj Platina 125, फैक्ट्री में देखे जाने पर…

पावरट्रेन, रेंज और फास्ट चार्जिंग की सुविधा Citroen eC3 के LIVE और FEEL ट्रिम के लिए एक समान हैं जो 29.2 kWh बैटरी पैक और 3.3 kW एसी चार्जर के माध्यम से एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। कंपनी ऐसा दावा करती है की, कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 320 किमी की रेंज मिलती है, इसमें 56 hp पावर और 143 Nm टॉर्क पैदा करना की ताकत है। बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे Citroen eC3 को 57 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। अगर आप इसे घर पर चार्ज करते हैं तो इसके लिए 10.5 घंटे का समय लग सकता है।

Citroen eC3 को 3 साल/1,25,000 किमी की वारंटी के साथ बैटरी पैक पर 7 साल/1,40,000 किमी की वारंटी और इलेक्ट्रिक मोटर को 5 साल/1,00,000 किमी की वारंटी के साथ लॉन्च किया गया है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।