Top 5 110CC Scooters: लॉन्च से पहले ही Activa 7G की धाज्जियाँ उड़ाने भारत पहुंचे ये स्कूटर

top-5-110cc-scooters

Top 5 110CC Scooters: कुछ समय से टू–व्हीलर्स की बिक्री में 110 CC स्कूटर का दबदबा है। अगर आप भी एक बेहतरीन 110 CC का स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ कमाल के ऑप्शन लेकर आए हैं। भारतीय बाजार में बाइक्स के अलावा स्कूटर्स की भी काफी डिमांड है। स्कूटर चलाना बहुत आसान और काफी कंफर्टेबल होता है, इसलिए स्कूटर की बिक्री बढ़ रही है। आपको बता दे, टू–व्हीलर्स की बिक्री में 110 CC स्कूटर का काफी दबदबा है। ग्राहकों के पसंद के देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियां भी अलग-अलग डिज़ाइन और फीचर्स के साथ 110 cc सेगमेंट में कई तरह के स्कूटर लॉन्च कर रही हैं।

यह है भारत के 5 शानदार 110CC Scooter

अगर आप भी एक बेहतरीन 110 CC का स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ कमाल के ऑप्शन लेकर आए हैं। होंडा (Honda), टीवीएस (TVS) और हीरो (Hero) जैसी कंपनियां 110 सीसी सेगमेंट में शानदार स्कूटर बेचती हैं। स्कूटर की खासियत है कि आपको गियर बदलने की जरूरत नहीं है। तो आइए एक नजर डालते हैं देश के पांच शानदार 110cc स्कूटर पर…

Honda Activa

Honda Activa देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। एक्टिवा की भारत में बहुत ज्यादा पॉपुलरिटी है। Honda Activa 6G में 109.51 cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। बात करे इस स्कूटर के कीमत की तो 75,347 रुपये से 81,348 रुपये (एक्स शोरूम कीमत) है।

TVS Jupiter

TVS Jupiter भी भारत में काफी पॉपुलर है। चेन्नई स्थित टू–व्हीलर्स कंपनी TVS Motor के इस स्कूटर में 109.7 cc का सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया है। टीवीएस जुपिटर स्कूटर की कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में 72,190 रुपये से लेकर 88,498 रुपये (Ex-Showroom) तक है।

Hero Pleasure Plus

Hero Pleasure Plus महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर स्कूटर है। स्कूटर का हल्का वजन और कलर शेड कई महिलाओं को अपनी ओर खींचता है। स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 69,638 रुपये से 78,538 रुपये (एक्स शोरूम कीमत) है। Hero Pleasure Plus में 110.9 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड FI इंजन लगा है।

ये भी पढ़ें:शोरूम से बाहर निकली Creta electric, लड़कों ने किया पीछा! 450km तक जाने…

Hero Xoom

Hero Xoom 110 सीसी सेगमेंट में एक नया स्कूटर है। इस स्कूटर में 110.9 cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 7250rpm पर 8.161 Ps की पावर और 5750rpm पर 8.70 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। साथ ही वजन के मामले में यह स्कूटर हल्का है। बात करे इस स्कूटर के कीमत की तो 69,099 रुपये से लेकर 77,199 रुपये (एक्स शोरूम कीमत) के बीच है।

Honda Dio

110 cc सेगमेंट में होंडा डियो भी एक जबरदस्त स्कूटर है। यह स्कूटर काफी स्टाइलिश है, जो पुरुषों और महिलाओं दोनों के बीच पॉपुलर है। Honda Dio की एक्स-शोरूम कीमत 68,625 रुपये से 72,626 रुपये तक है। होंडा डीओ में 109.51 cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो 8000 rpm पर 7.76 PS की पावर जनरेट करता है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।