कार निर्माता कंपनी Honda Cars India ने अपने पोर्टफोलियो में एक नई कॉम्पैक्ट suv कार को शामिल करने का ऐलान कर दिया है, इस कार को आधिकारिक तौर पर अगले महीने की 6 तारीख को ग्लोबल स्तर पर भारत से लॉन्च किया जाएगा। यानी की ये कार सबसे पहले भारत में लॉन्च होगी और उसके बाद अन्य देशों में इसे पेश की जाएगी। आधिकारिक तौर पर तो नहीं, लेकिन सूत्र ये बता रहे हैं की गाड़ी को Honda Elevate के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इसके आने से भारत में मौजूद Creta, Brezza और Seltos जैसी गाड़ियों को चुनौती मिलेगी। हालांकि कौन किसको टक्कर देगा ये Elevate के फीचर्स बाहर आने पर ही तय हो सकेगा।
हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था, ऐसे में ये माना जा रहा है की Honda Elevate की बिक्री इसी साल से शुरू हो जाएगी। जो तस्वीर अभी सामने आई है उसे देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है की कार को थोड़ा सा MPV लुक देने की कोशिश की गई है। सबसे पहले इसे थाईलैंड में शोकेस किया गया था, उस वक़्त देश में भी इसके काफी चर्चे हुए थे, लेकिन अब इसे भारत से ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है।
फीचर्स
जानकारी के मुताबिक गाड़ी का लुक बेहद ही शार्प होगा, जिसे आकर्षण का मुख्य केंद्र माना जा रहा है। जहां तक बात बेसिक फीचर्स की है तो इसमें, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर कंडीशनर, पावर स्टेरिंग, पैसंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, हीटर, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो रियर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सीट अडजस्टेबल बटन, ड्राइवर डिजिटल डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट डिवाइस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। कार का डिज़ाइन काफी खूबसूरत होने वाला है और कंपनी को उम्मीद है की सभी को पसंद आएगा।
ये भी पढ़ें:चार्जिंग की झंझट ख़त्म, Bajaj motors लेकर आ रहे हैं एक नया electric स्कूटर, बैटरी…
लॉन्च तारीख
कंपनी से जुड़े एक सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार Honda Elevate की मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो चुकी है और 6 जून को लॉन्च होने के बाद अगस्त 2023 से इसे बिक्री के लिए पेश कर दिया जाएगा, वहीं कीमत की सही सुचना भी जल्द से जल्द साझा की जाएगी। Honda Elevate के बारे में जैसे ही कोई और जानकारी सामने आती है सबसे पहले आपको दी जाएगी।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी