अप्रैल 2023 में Bajaj की सेल्स में 100% का ग्रोथ! 108km रेंज वाले Bajaj Chetak ने मारी बाजी।

bajaj

Bajaj motors ने अप्रैल माह में हुई बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है, कंपनी ने पिछले महीने देश में कुल 2,13,172 यूनिट्स की बिक्री कर सभी को हैरान कर दिया है। आपको बता दें साल 2022 के अप्रैल के महीने में बजाज ने कुल 1,02,177 यूनिट्स की बिक्री की थी, इसकी तुलना में इस साल सेल्स में 109 फीसदी के करीब इजाफा देखने को मिला है। तो वहीं दूसरी तरफ निर्यात (Export) की बात करें है तो कंपनी को झटका लगा है, पिछले साल की इस अवधि में कुल 2,08,597 यूनिट्स वाहनों का निर्यात किया गया था जो इस बार घटकर 1,18,106 यूनिट्स हो गया है, इसके हिसाब से कुल 43 फीसदी तक निर्यात में कमी आई है।

बजाज के टू-व्हीलर्स के आंकड़े बताते हैं की कंपनी ने अप्रैल 2023 में कुल 1,18,128 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि पिछले वर्ष ये आंकड़ा 93,223 यूनिट्स के करीब था। वहीं टू-व्हीलर्स सेगमेंट में भी कंपनी को नुकसान हुआ है, जहाँ पिछले साल अप्रैल 2022 का निर्यात का आंकड़ा 1,18,478 यूनिट्स का था, वो अब इस साल 2023 में घटकर 1,06,157 यूनिट्स हो गया है। परसेंटेज के हिसाब से बात की जाए तो टोटल 47 फीसदी का नुकसान हुआ है। कुल मिलाकर Bajaj motors की सेल्स में 2 प्रतिशत के करीब इजाफा हुआ है। कंपनी से जुड़े एक सूत्र ने बताया की अगले यानी मई महीने से एक्सपोर्ट पर ज्यादा फोकस किया जाएगा, हालांकि घरेलु बाजार में किसी भी प्रकार की कमी देखने को नहीं मिलेगी।

देश के अंदर बिकी गाड़ियों को लेकर जो आंकड़े जारी हुए हैं, उन आकड़ों के मुताबिक इसमें करीब 8,944 यूनिट्स की बढ़ोत्तरी हुई है। जिसमें सबसे अधिक डिमांड कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak को लेकर देखी जा रही है, इसके एक नए वेरिएंट को हाल ही में लॉन्च किया गया था। इसे 1.51 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में ख़रीदा जा सकता है, ये स्कूटर एक चार्ज में 108 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें:इंजन से लेकर फीचर्स तक में नए बदलाव लेकर आने वाली है Mahindra XUV200, Maruti से होगा मुकाबला!

Bajaj Chetak के बाद सबसे अधिक डिमांड Pulsar सीरीज की रही है, अभी हाल ही में कंपनी ने इसके एक नए मॉडल को लॉन्च किया है और अबतक कस्टमर्स में इसे लेकर संतुष्टि भी नजर आ रही है। आपको बता दें की Bajaj कंपनी के पास कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाली कई बाइक्स मौजूद हैं, जिसमें Platina, CT 110X, Pulsar 150 शामिल हैं।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।