Jupiter ZX SmartXonnect को देखने के लिए शोरूम में लगेगी, लड़कियों की अलग लाइन!

jupiter-zx-smartxonnect

125 सीसी इंजन के साथ आने वाले स्कूटरों की संख्या आज के समय में काफी बढ़ चुकी है और इसी से अलग जाकर कुछ स्कूटर निर्माता नया ( Jupiter 110cc) करने की सोच रहे हैं। TVS Jupiter स्कूटर का नाम सुना ही होगा, इसने पिछले साल ही 50 लाख यूनिट सेल का आंकड़ा पार किया था, जोकि बहुत बड़ी बात है। अभी हाल ही में इसके एक नए मॉडल (Jupiter ZX SmartXonnect) को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है, जिसकी डिमांड में तेजी देखने को मिल रही है और जल्द ही अपने बाकी वैरिएंट्स को पछाड़ने में भी कामयाब हो सकता है। अगर आप इस स्कूटर को कम कीमत में खरीदने की सोच रहे हैं फिर, नए मॉडल को देख सजते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं Jupiter के फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशन तक के बारे में।

109.7 सीसी के Single cylinder, 4 stroke, CVTi, fuel injection इंजन के साथ आने वाले Jupiter ZX SmartXonnect में 7.77 bhp की पावर और 8.8 Nm तक का टॉर्क देने की ताकत है। 6 लीटर का फ्यूल टैंक और 21 लीटर का अंडर स्टोरेज अपने आप में काफी खास है, इससे सफर में काफी सहूलियत होगी। इसे स्टार्ट करने के लिए किक और सेल्फ दोनों ही विकल्प दिए गए हैं, एसबीएस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डिजिटल डिस्प्ले की सुविधा आपके स्कूटर ड्राइविंग अनुभव को बदलने वाली है, इस डिजिटल डिस्प्ले में ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, क्लॉक, ब्लूथूत कनेक्टिविटी और ट्रिपमीटर का सपोर्ट दिया जा रहा है।

कंपनी के दावे में ये बात सामने आई है की Jupiter, 50 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है, हालाँकि कस्टमर्स से मिले रिव्यु में ये थोड़ा कम नजर आ रहा है। 87 हजार रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत RTO और Insurance चार्ज के साथ 1.02 लाख रुपये तक ऑन रोड जा सकती है।

ये भी पढ़ें:शोरूम में खड़े-खड़े ही लड़कियों का दिल चुराती दिखी Yamaha Fascino 125! ARAI से इस…

जहां तक TVS Jupiter ZX SmartXonnect में मिलने वाली खूबियां अपने आप में दमदार हैं, इनके होने से बाकी कंपनियां भी अपने स्कूटर में बदलाव कर रही हैं। ऐसे में इन सभी चीजों का सीधा लाभ कस्टमर्स को मिलने वाला है, वहीँ प्रतिस्पर्धा बढ़ने की वजह से कीमतों में भी कम देखने को मिल सकती है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।