Isuzu MU-X: दमदार इंजन वाली कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कार कंपनियां भी जुगाड़ में लग गई हैं, हालंकि कुछ ऐसी भी कंपनियां हैं जो शुरू से ही अपने तगड़े और शानदार इंजन वाली कारों का निर्माण करती हैं। इन्हीं में से एक बारे में अभी हम बात करने जा रहे हैं, इस कंपनी का नाम है Isuzu, जापान की इस कंपनी ने भारत में पकड़ को मजबूत करने के लिए एक कार को पेश किया है। इनकी गाड़ी का नाम है Isuzu MU-X, लुक के साथ फीचर्स में भी शानदार इस कार ने बड़े स्तर पर कस्टमर्स को अपनी ओर आकर्षित किया है। कुछ लोगों का मानना है की इस गाड़ी के आने से Toyota Fortuner को चुनौती मिल सकती है, हालाँकि वो फीचर्स की तुलना करने पर ही सामने आएगा। आपको बता दें की टोयोटा भी जापान की ही कंपनी है और भारत में इसका कारोबार काफी बड़ा है, चलिए जानते हैं Isuzu MU-X के फीचर्स को,
इंजन
तगड़े लुक के साथ आने वाली इस कार में कंपनी ने 1898 सीसी का इंजन दे रखा है, इसे 1.9L Ddi डीजल मॉडल पर बनाया गया है। जानकारी के अनुसार इसमें 3600 आरपीएम पर 160.92bhp की पावर और 2000-2500 आरपीएम पर 360Nm का टॉर्क देने की ताकत है, सूत्र ये बता रहे हैं की इसी इंजन पर एक और गाड़ी को लॉन्च करने की बात चल रही है, लेकिन इसकी पुष्टि होनी अभी बाकी है
कीमत
भारतीय ऑटो बाजार में Isuzu MU-X के बेस मॉडल को 35 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है, टॉप मॉडल के लिए 37.90 लाख रुपये तक लग सकते हैं। इसके साथ कई ऑफर्स भी जारी हुए हैं, इनकी विस्तृत जानकारी इसुजु की वेबसाइट से मिल जाएगी
ये भी पढ़ें:Tata Nexon EV 2023 हुई लॉन्च! जानकारी मिलते ही शोरूम के बाहर लगने वाली है भीड़, 40.5 kWh…
फीचर्स
SUV बेस पर आने वाली इस 7 सीटर कार में आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है, इसे 6 स्पीड गेयर बॉक्स का सपोर्ट मिल रहा है। जितनी दमदार गाड़ियां होती हैं, इनके सेफ्टी फीचर्स को भी उतना ही शानदार होना होता है और इसी के लिए इस गाड़ी में ड्राइवर एयर बैग (Driver Airbag) के साथ-साथ पैसंजर एयर बैग (Passenger Airbag) मिलता है, इसमें आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control) जैसी खूबी के साथ Isuzu MU-X बेहतरीन हो जाती है
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी