शोरूम में भारी भीड़ देख Mahindra Scorpio Classic को आया चक्कर! 6 स्पीड गेयर…

Mahindra Scorpio Classic

Mahindra Scorpio Classic, अपने लॉन्च के साथ ही सभी के बीच चर्चा का विषय बनी हुई इस कार को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। इस रिपोर्ट को देखने के बाद आप ये अनुमान लगा पाएंगे की इस कार का क्या जलवा है भारत में, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शोरूम से लीक हुई सुचना के मुताबिक Mahindra Scorpio Classic की डिमांड में सबसे अधिक है और जमकर लोग इसे बुक भी कर रहे हैं। जब हमने कुछ ग्राहकों से बात करने की सोची फिर पता लगा की, उन्हें इसके फीचर्स से ज्यादा लुक ने आकर्षित किया है।

आपको पता होगा की कंपनी ने Mahindra Scorpio के नए वेरिएंट को भी लॉन्च किया है, जिसका लुक पुराने मॉडल से एकदम अलग है और फीचर्स में भी काफी बदलाव नजर आ रहा है। आइए क्लासिक मॉडल में मिलने वाले फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं, सबसे पहली बारी कीमत की

कीमत

Mahindra Scorpio Classic के बेस वेरिएंट को ऑटो मार्केट में 12.64 लाख रुपये की शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च किया गया है, अगर आप इसके टॉप मॉडल को खरीदने का सोच रहे हैं फिर इसके लिए 16.14 लाख रुपये खर्च करने हो सकते हैं

इंजन

Scorpio Classic के इंजन में कोई भी बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, इसके पीछे सबसे बड़ी वजह पुराने कस्टमर बेस को अपने पास बनाए रखना माना जा रहा है। कंपनी ने नए मॉडल में 2184 सीसी का mHawk इंजन दिया है, इसमें 130.07bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क प्रदान करने की क्षमता है

ये भी पढ़ें:इस महीने में लॉन्च होने जा रही Tata Safari Facelift! शोरूम के बाहर लाइन लगाने से पहले

फीचर्स

फीचर्स के मामले में Scorpio Classic काफी दमदार मानी जा रही है, इसमें मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 6 स्पीड गेयर बॉक्स दिया गया है। 7 सीटर इस कार में फ्यूल के तौर पर डीजल का प्रयोग किया जाएगा, इसकी क्षमता करीब 60 लीटर की है। एडवांस फीचर के रूप में आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), पार्किंग सेंसर और एक डिजिटल डिस्प्ले की सुविधा मिलने वाली है। पावर विंडो फ्रंट (Power Windows Front), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti Lock Braking System) और पावर स्टेरिंग (Power Steering) जैसे बेसिक फीचर्स भी अपने सर्वश्रेष्ठ अंदाज में आ रहे हैं। यही खूबियों अभी भी कार की लोकप्रियता को बनाए हुए हैं

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।