Nissan X-Trail के आने से पहले ही शोरूम से लीक हुए फीचर्स! अब आप भी 40 लाख रुपये…

Nissan X-Trail

Nissan X-Trail: अगले कुछ सालों में भारतीय ऑटो मार्केट को नंबर एक बनने से कोई नहीं रोक सकता, इसकी बानगी अभी से देखने को मिल रही है। एक के बाद एक लॉन्च हो रही दमदार गाड़ियों के आने से इस खबर पर भी मुहर लग जाती है की भारतीय कस्टमर्स के बीच कम कीमत के साथ महँगी गाड़ियों की मांग भी बढ़ रही है, इसी को टारगेट करने के लिए अलग-अलग निर्माता अपनी नई कारों को लॉन्च करने की प्लानिंग में लगे हुए हैं और जल्द ही ये प्लान आपको धरातल पर भी देखने को मिलेगी। अभी जो कार आपको दिख रही है इसे साल के मध्य तक लॉन्च कर दिया जाएगा,

इसका नाम है Nissan X-Trail, इस गाड़ी की लॉन्च को लेकर अभी तक कोई साफ सुचना नहीं मिली है, लेकिन फीचर्स पहले ही जारी कर दिए गए हैं और ये बड़ी मात्रा में लोगों को पसंद भी आ रहे हैं। आइए जानते हैं Nissan X-Trail में मिलने वाले फीचर्स को, जो आपको भी पसंद आ सकते हैं,

इंजन

हमेशा से ही अपनी गाड़ियों में ताकतवर इंजन के लिए जाने-जानी वाली Nissan मोटर्स ने इसी पहचान को बनाए रखने के लिए Nissan X-Trail में एक धाकड़ इंजन का सपोर्ट दिया है। ये कार 1995 सीसी इंजन डिस्प्लेसमेंट लेकर आने वाली है, इसे MR20DD बेस पर डिज़ाइन किया गया है। इसमें 4000 आरपीएम पर 142bhp की पावर और 2000 आरपीएम पर 200Nm का पीक टॉर्क देने की क्षमता है, और यही इसकी सबसे बड़ी ताकत है

कीमत

5 सीटर Nissan X-Trail की कीमत को लेकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है की इसे 40 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जाएगा, हालाँकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।

ये भी पढ़ें:जापान से पहले भारत में लॉन्च होगी Omni 2023, मिलेगा 40 का माइलेज

फीचर्स

डीजल इंजन पर आने वाली इस कार में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 6 स्पीड गेयर बॉक्स दिए जा सकते हैं, पावर स्टेरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडो फ्रंट, ड्राइवर एयर बैग, पैसंजर एयर बैग, एलाय व्हील्स के साथ और भी बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं Nissan X-Trail में। जानकारी के मुताबिक इस कार में 479 लीटर बूटस्पेस मिलने वाला है, इसकी मदद से एक परिवार अपने सफर को आसानी से पूरा कर सकता है, जैसे ही ये कार लॉन्च होती है, हम आपके लिए विस्तृत जानकारी लेकर आएंगे

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।