मारुति कंपनी ने Zen की 7.60 लाख यूनिट बेची थीं और इसमें से 1.22 लाख यूनिट को विदेश में एक्सपोर्ट किया गया था। एक रिपोर्ट की मने तो कंपनी ने पहली पीढ़ी की Maruti Zen को 1993 में 22 मई को लॉन्च किया था।
Golden Era of Cars: उन्नीसवीं सदी की बात करे तो भारत में गिनी-चुनी कारें ही हमे देखने को मिलती थी। उस जमाने में मारुति कंपनी ने अपनी हैचबैक कार Zen को लॉन्च किया था। वो साल 1993 था, उस वक्त ये कार कई लोगों की पसंदीदा कार हुआकरती थी। समय के साथ चीजें बदलती गयी और Maruti ने अपनी इस कार को साल 2016 में बेचना बंद कर दिया, इसका कारण कम बिक्री था। तब से लेके साल 2016 तक कैसा रहा Maruti Suzuki Zen का सफर, आइए जानते है।
अपने समय की थी परफेक्ट कार कंपनी ने Maruti Suzuki Zen की उस समय 7.60 लाख यूनिट बेची थीं।
उस समय ये किसी भी कंपनी के लिए भीत बड़ी बात थी और इसमें से 1.22 लाख यूनिट को एक्सपोर्ट भी किया था। Maruti Suzuki Zen कंपनी की ये पहली कार थी जिसे भारत से बहार यूरोप एक्सपोर्ट किया जाता था। उस समय ये ऑटो उत्साही लोगों के लिए ये हैचबैक मारुती कार एक छोटी सी दुनिया थी। उम्मीद करते है कि कंपनी अपनी इस पुरानी कार को फिर से मार्किट में लेके आये। हालांकि ऐसी कोई घोषणा कंपनी ने नहीं की है।
Maruti Suzuki Zen की First Generation
एक रिपोर्ट में कहा गया है की कंपनी ने अपनी पहली पीढ़ी की Maruti Zen को 22 मई 1993 को लॉन्च किया था। उस समय कंपनी इसे भारत के साथ साथ यूरोप सहित कई अन्य विदेशी मार्किट में भी बेचती थी। Maruti Suzuki Zen को यूरोप में Suzuki Alto 1.0 के नाम से जाना जाता थी। Maruti Zen में उस समय एक ऑल एल्युमीनियम G10B इंजन का इस्तेमाल किया गया था। ये इंजन 6000 RPM पर 50 BHP की पावर देता था। Maruti कंपनी ने 1997 में बॉडी कलर्ड बंपर के साथ इसमें एक छोटा सा फेसलिफ्ट किया था और फिर इसके इसके बाद साल 1999 में Zen Classic को रेट्रो लुकिंग फ्रंट और रियर के साथ मार्किट में लॉन्च किया। इसकी मांग कम होने की वजह से कंपनी ने इसे कुछ समय बाद ही इसे बंद कर दिया था।
ये भी पढ़ें:Maruti Alto K10 के नए लुक ने मचाया ग़दर, अब इससे बेहतर होने के लिए आपको…!
Maruti Suzuki Zen की Second Generation
कंपनी ने अपनी Maruti Suzuki Zen को साल 2000 में फिर से लॉन्च किया। यह मॉडल लोगो को कम भाया और अच्छी तरह से नहीं बिका इसलिए इसे बंद कर दिया गया। कंपनी ने Zen कोसाल 2003 में फिर एक नया रूप दिया। साल 2006 में इसे भी बंद कर दिया गया।
Maruti Suzuki Zen की Third Generation
Maruti Suzuki कंपनी ने Zen की Third Generation को सन 2006 में Zen Estilo के नाम से लॉन्च किया था। उस वक्त मारुती Zen Estilo का इंजन चेसिस Maruti Wagon R के समान था। साल 2009 में कंपनी द्वारा इसे एक मामूली सा फेस-लिफ्ट भी दिया गया था
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी