Honda की इस बाइक के आगे पानी मांगते नजर आने वाली है Hero Splendor! तबाही…

Honda

Honda: 100 सीसी बाइक सेगमेंट में आज भी मार्केट काफी हद तक Hero Splendor की ओर झुका हुआ है, इसका सबसे बड़ा कारण है इस बाइक की दमदार परफॉरमेंस। लेकिन अभी हम आपके सामने एक ऐसी गाड़ी के फीचर्स बताने जा रहे हैं, जो धीरे-धीरे ही सही लेकिन अपनी पकड़ काफी मजबूत कर रहा है और आने वाले दिनों में इसे लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिलेगा। आपके स्क्रीन पर मौजूद इस बाइक का नाम है Honda, जी हाँ अपने पुराने अवतार में नए फीचर्स लेकर आने वाली इस बाइक में आपको भी हैरान करने वाले फीचर्स दिए जा सकते हैं।

सही पढ़ रहे हैं आप, कंपनी ने Honda CD के नए वेरिएंट को लॉन्च करने का मन बना लिया है और जल्द ही इसे सबके सामने पेश किया जाएगा। इसमें मिलने वाली खूबियां काफी हदतक Honda CD 110 Dream से मिलने वाली हैं, ऐसे में जाहिर है की ये बाइक शानदार होगी। चलिए जानते हैं की कौन-कौन से फीचर्स लेकर आती है Honda CD 110 Dream और क्या है इसकी शुरुआती कीमत,

इंजन

Honda CD 110 Dream में आपको 109 सीसी के इंजन डिस्प्लेसमेंट इंजन मिलता है, इसमें 7500 आरपीएम पर 8.79 PS की पावर और 5500 आरपीएम पर 9.30 Nm का पीक टॉर्क देने की ताकत है, इस इंजन को 4 stroke, SI, BS-VI इंजन पर डिज़ाइन किया गया है और नए मॉडल में भी इसे ही दिया जा रहा है

फीचर्स

CD 110 Dream के मौजूदा मॉडल में एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर, फ्यूल गेज और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलता है, जबकि नए वेरिएंट में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, जीपीएस नेविगेशन, ब्लूथूत कनेक्टिविटी, चार्जिंग पॉइंट जैसे स्मार्ट और एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं और सेफ्टी के लिहाज से CD 110 Dream के अगले टायर में डिस्क और पिछले टायर में ड्रम ब्रेक का सपोर्ट मिल सकता है

ये भी पढ़ें:Activa 7g से भी तगड़े फीचर्स वाला स्कूटर लेकर जापान से भारत पहुंची Honda! 2,942 रुपये…

कीमत

CD 110 Dream के सबसे पहले मॉडल को 71,133 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है, इसके साथ कई दमदार ऑफर्स भी लेकर आती है कंपनी। इसके बारे में बाकी की सूचना आप अपने नजदीकी Honda शोरूम से प्राप्त कर सकते हैं। नए वेरिएंट को लेकर कंपनी की ओर से अगले महीने के अंतिम हफ्ते में जानकारी दी जाने वाली है और उसी वक़्त इसके बाकी फीचर्स भी जारी कर दिए जाएंगे

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।