Tata की लॉन्च हुई Electric Car, फीचर ऐसे की दबा लेगें दांतों तले अंगुली

Tata Electric Car

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की विक्रेता संख्या तेजी से बढ़ रही है और इनकी चलाने की क्षमता और दुर्गामता के साथ लोगों के जीवन को आसान बनाने में मदद करती है। इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी के लिए बेहतर रेंज और चार्जिंग सुविधाएं उपलब्ध होने के साथ ही विक्रेताओं के बढ़ते आकर्षण और सरकार के संरक्षण के साथ भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री और उपयोग तेजी से बढ़ रहे हैं।ऐसी ही एक उपलब्धि है टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon EV) ने हासिल की है.

वाकई यह बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इससे साफ होता है कि इलेक्ट्रिक कारें पेट्रोल या डीजल कारों के मुकाबले बहुत अधिक दूर तक जा सकती हैं और इस तरह की लंबी यात्रा भी कर सकती हैं। इस रिकॉर्ड को तोड़ने से पहले, इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज एक बड़ी समस्या थी, लेकिन टाटा नेक्सॉन के इस रिकॉर्ड से साफ होता है कि इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी की क्षमता बढ़ती जा रही है और वे बहुत अधिक दूर तक जाने में सक्षम हो रही हैं।

ये भी पढ़े: TATA MOTORS ले आया मार्किट में तूफ़ान, लॉन्च की ऐसी इलेक्ट्रिक गाड़ी की भूल जायेंगे MERCEDES

Tata Nexon EV का फीचर

नेक्सॉन ईवी की यात्रा में सिर्फ 21 बार चार्जिंग स्टॉप लिए गए थे, इससे साफ है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए आवश्यक सुविधाओं का नेटवर्क अब तक विस्तार नहीं कर पाया है, लेकिन इस रिकॉर्ड के साथ टाटा ने इसे स्पष्ट किया है कि वे इस समस्या का समाधान ढूंढने में लगे हुए हैं और उनके सुविधाओं को भी और बढ़ाने की तैयारी है।

इसके दौरान कई और रिकॉर्ड भी बनाए गये यही नहीं नेक्सॉन ईवी को कई तरह के खराब रोड और ख़राब वैदर कंडीशंस का भी सामना करना पड़ा और नेक्सोन कार ने बिना रुके इस सफर को पूरा किया. यदि माइलेज की बात करे तो कार ने 300 किमी. से ज्यादा की रेंज प्रदान की. इसके साथ ही सबसे ज्यादा फ़ास्ट कश्मीर से कन्याकुमारी की ड्राइव के साथ ही नेक्सॉन ईवी नेऔर भी कई सारे रिकॉर्ड बनाए.

LATEST POSTS:

पूजा कांजानी पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने डिजिटल मीडिया से अपने करियर की शुरुआत की। यही नहीं उन्होंने बतौर टीवी ऐंकर भी कार्य किया है। इन 3 वर्षों के करियर में लाइफस्टाइल, ऑटो-गैजेट्स, धार्मिक, फीचर्स तथा राजनीति पर अपने लेख लिख चुकी हैं। यही नहीं वे हिंदी पर ज़बरदस्त पकड़ और शब्दों के साथ खेलने का हुनर भी रखती है।