Alto K10: आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारत की एक ऐसी कार के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो अबतक की सबसे सफल गाड़ियों में गिनी जा रही है। ये है Maruti Alto का कांसेप्ट मॉडल, लुक के मामले में बड़े-बड़े खिलाडियों को कड़ी टक्कर देने की ताकत लेकर आने वाली इस कार को अगले कुछ सालों में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा सुनने में आया है की Maruti Alto का ये वेरिएंट एक लिमिटेड एडिशन के तौर पर लॉन्च हो सकता है, हालाँकि कंपनी की ओर से अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी है। जैसे ही कोई सुचना मिलती है, हम आपके लिए लेकर आएंगे। चलिए जानते हैं Maruti Alto के पिछले वेरिएंट Alto K10 में मिलने वाले फीचर्स के बारे में और जानेंगे की क्या है इसकी कीमत
इंजन
Alto K10 के मौजूदा वेरिएंट में कंपनी ने 998 सीसी का K10C इंजन दे रखा है, इस इंजन में 5300 आरपीएम पर 55.92bhp की पावर और 3400 आरपीएम पर 82.1Nm का पीक टॉर्क पैदा करने की ताकत है। इस इंजन को पिछले काफी सालों से इस्तेमाल किया जा रहा है और आगे भी यही जारी रहेगा,
फीचर्स
कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स लेकर आने वाली 5 सीटर Alto K10 में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड गेयर बॉक्स मिल रहे हैं, हैचबैक बॉडी पर बनी Alto K10 में पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट, पैसंजर एयर बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर के साथ व्हील्स कवर भी मिलते हैं। यही वो फीचर्स हैं, जो सालों से भारतीय मिडिल क्लास की पहली पसंद बने हुए हैं। अभी ये गाड़ी cng के साथ पेट्रोल फ्यूल का विकल्प लेकर आ रही है,
माइलेज
दावे के मुताबिक Alto K10, एक किलो गैस में 33 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है, जबकि पेट्रोल फ्यूल पर ये माइलेज घट जाती है
ये भी पढ़ें:अपनी ही Bolero Neo का सूपड़ा साफ करने पहुंची Neo Plus! दोस्त-दोस्त न रहा…
कीमत
हैचबैक बॉडी पर आने वाली इस कार को 3.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है, इसके टॉप मॉडल के लिए आपको 5.95 लाख रुपये देने हो सकते हैं। इसके साथ आपको बेहतरीन फाइनेंस प्लान भी मिल रहे हैं, इससे जाहिर तौर पर आप बचत कर सकते हैं। मारुती सुजुकी अपनी कुछ और गाड़ियों को लॉन्च करने जा रही है, इसमें jimny और fronx का नाम सबसे पहले आ रहा है
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी