Maruti ने लॉन्च किया Brezza का ‘ब्लैक’ एडिशन, मिलेगी दबंगो वाली फीलिंग

Maruti Brezza Black Edition

Maruti Brezza Black Edition: मारुति ने कुछ समय पहले अपनी एरिना की कारों को ब्लैक एडिशन में पेश किया गया है ब्लैक कलर के साथ शोरूम पहुंचने वाली पहली कार मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) है। यानि कि ग्राहकों के पास अब ब्लैक एडिशन में मारुति ब्रेजा खरीदने का विकल्प है। यह एक स्पेशल एडीशन कार है। इस कार के टॉप वेरियंट को ZXi और ZXi+ ट्रिम्स में पेश किया गया है। जिसमें हाल ही में पेश किया गया सीएनजी मॉडल भी ब्लैक कलर में मिलने वाला है, जो कि बाकी के रंगों के जैसी ही रखी गई है। इसकी कीमत 10.95 लाख रुपये से शुरु होकर 13.88 लाख रुपये तक जाती है। बता दें कि इस फरवरी महीने में टाटा नेक्सन को पीछे छोड़ते हुए ब्रेजा सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV रही है।

ये भी पढ़ें:- नए अंदाज में Mahindra Thar की एंट्री, दमदार इंजन में मिलेगा ज्यादा माइलेज

Maruti Brezza Black Edition के फीचर्स

मारुति की ये कार सीएनजी से चलने वाली इस कार की कुछ विशेषताओं में डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स, 16 इंच के अलॉय व्हील, 7 इंच की टच स्क्रीन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट और पार्किंग सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा शामिल हैं। इंजन पर नज़र डालने से पता चलता है कि यह 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 100bhp की शक्ति और 136Nm का टार्क पैदा करता है।

ये भी पढ़ें:- मात्र 1 लाख रुपये में मिल रही Alto 800 LXI Opt S-CNG, हर महीने बनेगी बस इतनी किस्त

हालांकि, सीएनजी मोड में इंजन का पावर और टॉर्क आउटपुट क्रमशः 87 बीएचपी और 122 एनएम तक गिर जाएगा। इस इंजन के साथ फाइव-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। निर्माता के दावे के मुताबिक प्रति किलो सीएनजी में करीब 30 किलोमीटर का माइलेज संभव है। यानी ईंधन की बचत महत्वपूर्ण होगी। पेट्रोल से चलने वाली मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

ये भी पढ़ें:- Car के रंग से पता चल जाता है कितने स्मार्ट हैं आप, स्टडी में हुआ दावा

टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 13.80 लाख रुपये है। इस सीएनजी पावर्ड वेरिएंट की कीमत इसके पेट्रोल वर्जन से कम से कम 70,000 रुपये से 80,000 रुपये ज्यादा रहने की उम्मीद है। मारुति सुजुकी की इस लोकप्रिय एसयूवी के मुख्य प्रतिद्वंद्वियों में Hyundai Venue, Tata Nexon, Kia सोनेट और Mahindra XUV 300 शामिल हैं।

LATEST POST:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।