New Honda CD100: होंडा कंपनी ने कई शानदार टू-व्हीलर और फॉर-व्हीलर से भारतीय मार्केट में अपनी धाक जमा ली है। हाल में मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी अपनी शानदार बाइक CD 100 (New Honda CD100) को नए रूप में पेश करने जा रही है। बहराल आपको जानकारी के लिए बता दें कि इससे हीरो और होंडा ने एक साथ मिलकर सीडी 100 को लॉन्च किया था। तब इस बाइक को काफी लोगों के द्वारा पसंद किया गया था। अब होंडा कंपनी ने इसे नए अवतार में पेश करने वाली है जबकि इसे बदले हुए नाम से पेश किया जा सकता है।
बता दें कि कुछ वक्त पहले होंडा ने सीजी 15 को चीनी मार्केट में पेश किया था। यह बाइक देश के मार्केट में बिकने वाली हीरो होंडा सीडी 100 का प्रति रूप है अब यह बाइक उसी व्हाइट एंड ब्लू कलर में डिजाइन की गई। वहीं मार्केट में इस समय बिक रही Honda Hness CB350 से मिलती जुलती है। चीन में इस बाइक को 7,480 युआन यानि कि 89,800 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है।
ये भी पढ़ें:- Toll Tax New Rule: नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान! हाइवे पर इन वाहन चालकों को नहीं भरना होगा टोल टैक्स
लान्च होगा New Honda CD100 नया मॉडल
बता दें कि जपानी बाइक मेकर कंपनी होंडा ने चीनी कंपनी वुयांग होंडा ने हाल ही में CG15 को चीन के बाजार में पेश किया था। इसकी खास बात यह है कि New Honda CD100 जैसी बाइक पूरी तरह से देश में चलने वाली हीरों होंडा सीडी 100 जैसी दिखती है। होंडा सीडी100 के व्हाइट एंड ब्लू कलर में डिजाइन की गई है। इस समय देश में बिक रही कंपनी की बाइक Honda Hness CB350 से काफी मिलती जुलती है।
मार्केट में कब होगी New Honda CD100 की एंट्री
बाइक मेकर कंपनी होड़ा ने हाल ही में एक स्टेटमेंट देते हुए कहा था कि कंपनी बहुत ही जल्द देश में कई बेहतर माइलेज वाली लेकिन सस्ती बाइक को लॉन्च करेगी। वहीं चीन में इस बाइक की कीमत 7,480 युआन यानि कि 89,800 रुपये तय की गई है।
ये भी पढ़ें:- Simple One का इंतजार खत्म! इस दिन से शुरु होगी Electric Scooter की डिलीवरी
भारतीय मार्केट में New Honda CD100 कब आ रही है इसका कोई खास अपडेट नहीं आया है। ऐसे में अंदाजा लागाया जा रहा है कि होंडा देश में बहुत जल्दी होंडा सीडी100 को नए अंदाज में पेश कर सकती है।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी