Simple One का इंतजार खत्म! इस दिन से शुरु होगी Electric Scooter की डिलीवरी

Simple One Electric Scooter

Simple One Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर के बढ़ते बजार के साथ लोगों के मन में भी कई सारे सावाल भी बढ़ रहे हैं। इन सवालों के जवाब देने के लिए कंपनियां अपने-अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट और काफी बेहतर करने की कोशिश कर रही हैं। वहीं जिन लोगों ने Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक कराया था। उन लोगों को इसकी डिलीवरी का काफी इंतजार है। ऐसे में देखा जा सकता है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट में काफी मांग है। कई नई कंपनियों ने भी अपने नए प्रोजेक्ट को बाजार में लॉन्च किया है।

बता दें कि Simple One कंपनी भी इन सब में एक है। जिसने अपनी बेहतरीन लुक वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया था। कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला से किया जाता था। लेकिन आज के समय लोगों को इसकी डिलीवरी का इंतजार है। वहीं अभी भी Simple One के वेबसाइट पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 1947 रुपये में हो रही है। लेकिन दूसरी तरफ लोगों के मन में स्कूटर की डिलीवरी को लेकर सवाल हैं।

ये भी पढ़ें:- हेवी लोड के साथ हवाओं से बातें करता है ये Electric Scooter, सिर्फ 999 रुपये में करें बुक

आपको ये जानकार हैरानी होगी कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग बीते एक साल से हो रही है, लेकिन अभी तक कंपनी ने इसकी डिलीवरी को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है। अब इस स्कूटर के मैन्युफैक्चरिंग को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं और कंपनी की ओर से इन सवालों का कोई भी जवाब नही दिया जा रहा है।

लोग अब जान चुके हैं कि कंपनी ने उनके साथ में फ्रॉड किया है। और बुकिंग की राशि को लेकर फरार हो गई है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तक सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की करीब 1.2 लाख बुकिंग हो चुकी है। स्टार्टअप कंपनी के तौर पर ये बहुत ही ज्यादा बुकिंग है।

ये भी पढ़ें:- No Cost EMI पर आज ही खरीदें ये Electric Scooter, देनी होगी 3578 रुपये किस्त

इस बुकिंग के चलते कंपनी फंड जमा कर रही है। फंड होने के बाद इसके मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन पर काम किया जाएगा। कंपनी ने फिलहाल के लिए एक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर के निर्माण के लिए कई चरणों में काम होता है और यही कारण है कि इसकी डिलीवरी काफी डिले हो चुकी है। फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक साल के आखिर तक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरु हो जाएगी।

LATEST POST:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।