Digilocker App: वर्तमान में अगर आपके पास कार है तो, स्कूटर और बाइक है, जिनको सड़क पर चलाने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज होने चाहिए। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस कभी भी आपसे ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस और पॉलुशन के डॉक्यूमेंट की मांग कर सकती है। अगर आपके पास इनमें से एक भी कागज नहीं हैं तो आपका चालाना काट दिया जाएगा। जबकि आप सिर्फ एक मोबाइल की सहायता से ट्रैफिक चालान से बच सकते हैं। जब भी ट्रैफिक पुलिस आपसे कागजो की मांग करेंं तो आपको बस यह ऐप दिखाना होगा, और आप चालाना से बच जाएंगे।
क्या है Digilocker App
आज हम जिस ऐप की बात कर रहे हैं तो उसका नाम डिजिलॉकर इस ऐप को भारत सरकार ने जरुरी दस्तावेजों को ऑनलाइन रखने के लिए लॉन्च किया था। इस ऐप के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ही नहीं, आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे कागज भी सेफ रख सकते हैं। इस ऐप में इन कागजों की डिजिटल कॉपी सेव हो जाती है, जिसे हम जरुरत पड़ने पर दिखा सकते हैं और इन्हें वैलिड भी माना जाएगा। यानि कि अगर आपके फोन में यह ऐप नहीं है तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस सहित बाकी सभी कागजों की ऑरिजनल कॉपी रखने की आवश्यकता नहीं है।
जानिएं Digilocker कैसे करता है काम
आपको बता दें कि डिजिलॉकर ऐप आपके आधार से जुड़ा है औऱ यूजर को अपने कागजों को सेव करने के लिए 1 जीबी का क्लाउड स्टोरेज मिलता है। इसमें कागजों को देखने के लिए OTP वेरिफाई करना होता है। तो ऐसे में जानते हैं कि डिजिलॉकर कैसे सेटअप करें औऱ अपना ड्राइविंग लाइसेंस कैसे अपलोड करें।
How to Use Digilocker App
- आपको बता दें कि इस ऐप को आप Google Play Store या Apple ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
- अपना फोन नंबर, नाम, जन्म तिथि, आधार कार्ड, ईमेल ID और दूसरी डिटेल भरकर साइन कर सकते हैं। इसके बाद 6 अंकों का OTP भरकर अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करें।
- अब अपने लिए एक यूजरनेम औऱ पासवर्ड बनाएं और अपना आधार नंबर रजिस्टर करें।
- अपना आधार नंबर सबमिट करने के बाद फिर से एक OTP मोबाइल नंबर औऱ ईमेल पर भेजा जाएगा, जिसको भरकर वेरिफाई करें।
- इसके बाद आपका डिजिलॉकर चालू हो जाएगा। और अब आप अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
- इसके बाद होम स्क्रीन पर आए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के ऑप्शन को चुनें।
- अब डॉक्यूमेंट सलेक्ट करें। यह ऐप ऑटोमेंटिक आपका नाम और जन्म तिथि भर देगा।
- इसके बाद सिरियल नंबर भरें और गेट Get Document पर क्लिक कर डॉक्यूमेंट डिजिलॉकर में सेव कर लें।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी