Bajaj Chetak: देश के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में आपको कई प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल जाते हैं इन स्कूटर्स में कंपनी दमदार बैटरी के साथ में काफी अधिक ड्राइविंग रेंज देती है। वहीं इन स्कूटर्स में कई सारे नए फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। इसी में बजाज मोटर्स की बाइक भी शामिल है।
बाइक सेगेमेंट में बजाज मोटर्स (Bajaj Motors) की सबसे बेहतरीन बाइक्स मौजूद हैं। वहीं कंपनी कई आकर्षक स्कूटर्स की सेलिंग भी करती है। लेकिन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में आपको कंपनी की केवल एक इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिलेगी। जिसका नाम बजाज चेतक Bajaj Chetak) दिया गया है। यह कंपनी की एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसमें पॉवरफुल बैटरी पैक के साथ ही कई नए फीचर्स भी देखने को मिल रहे हैं।
बता दें कि देश के ऑटो मार्केट में बजाज चेतक (Bajaj Chetak) की कीमत करीब 1.25 लाख रुपये है लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आप इस पर मिल रहे फाइनेंस प्लान का फायदा उठा सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहे प्लान का लाभ उठाकर आप केवल 3,952 रुपये की प्रति महीने की EMI देकर इस स्कूटर को खरीद सकते हैं। यह काफी फायदे वाली डील साबित हो सकती है।
ये भी पढ़ें:- लुक और रेंज में गर्दा मचा रहा है Ather 450X, फीचर्स देखकर हो जाएंगे उड़ जाएंगे होश
पावरफुल बैटरी के साथ मिलती है शानदार रेंज
बता दें कि बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने BLCD टेक्नोलॉजी पर बेस्ड 4080W का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया है। यह मोटर 50.4 V, 60.4Ah वाला लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ ही है। इसके बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी ने कहा कि इसके बैटरी को फुल चार्ज होने पर सिर्फ 5 घंटे का समय लगता है। इसके बैटरी पैक पर कंपनी के द्वारा ऑफर भी दिया जा रहा है। आपको इसके बैटरी पैक पर 3 साल या 50 हजार किमी की वारंटी भी मिल जाती है।
वहीं इसकी रेंज की बात करें तो इसमें आपको 95km की रेंज कंपनी के द्वारा ऑफर की जाती है। इसी के साथ ही इसमें आपको 63KM/H की टॉप स्पीड भी मिल जाती है। कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1,51,958 रुपये की कीमत में मार्केट में पेश किया है। ऑन रोड इसकी शुरूआती कीमत 1,57,943 रुपये तक हो जाती है।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी