माइलेज के मामले में S-Presso की भी अम्मा निकली Maruti की ये कार! अब कहेंगे की…

Maruti Suzuki

भारत में बेहतरीन माइलेज वाली गाड़ियों का मार्केट हमेशा से ही काफी बड़ा रहा है, ऐसे में एक बात ये भी अहम् हो जाती है की कौन सी कार खरीदें। आज हम आपको बताने जा रहे हैं की कौन सी कार है सबसे शानदार जो आपकी बजट में भी आएगी साथ में माइलेज भी देगी। लोग ज्यादा माइलेज पाने के लिए पेट्रोल की जगह सीएनजी कारों का चुनाव कर रहे हैं। ग्राहकों की मांग को देखते हुए कंपनियों ने बाजार में सीएनजी कारें उतारी हैं।

Tata Motors, Maruti Suzuki या Hyundai सभी कंपनियां फिलहाल इस तरह के फ्यूल व्हीकल लॉन्च कर रही हैं। हालांकि, मॉडल्स की भीड़ में जिस सीएनजी मॉडल को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है, वह है मारुति सेलेरियो। कम कीमत की कार ग्राहकों को शानदार माइलेज दे रही है। कार में 1-लीटर पेट्रोल इंजन होगा जो 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का टॉर्क देने की क्षमता रखता है।

वहीं, इसका सीएनजी वर्जन 56.7 पीएस की पावर और 82 एनएम का टॉर्क देता है जो पेट्रोल मॉडल से थोड़ा कम है। इसके पेट्रोल मॉडल में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ 5-स्पीड मैनुअल मिलता है जबकि सीएनजी मॉडल में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का सपोर्ट दिया गया है। बाजार में इस कार को कई वैरिएंट जैसे – LXI, VXI, ZXI और ZXI Plus में बेचा जाता है। सीएनजी मॉडल मारुति सेलेरियो के जेडएक्सआई वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

इस सीएनजी कार ने फायर प्राइस मार्केट में काफी राहत दी है। Celerio अपने पेट्रोल मॉडल में उपलब्ध 25 kmpl की तुलना में 35.6 kmpl का माइलेज देती है। उदाहरण के लिए अगर सीएनजी की प्रति किलो कीमत 80 रुपये है तो कार की रनिंग कॉस्ट 2.2 रुपये प्रति किमी है। लेकिन कई जगहों पर सीएनजी की कीमत कम या ज्यादा हो सकती है। हालांकि सीएनजी की कीमत बताई गई कीमत से ज्यादा है, लेकिन माना जा रहा है कि कार चलाने का खर्च ज्यादा नहीं बढ़ेगा।

Maruti Suzuki Celerio

ये भी पढ़ें:Toyota ने पेश किया 90% ऑन-रोड लोन ऑफर! बिना कुछ दिए शानदार कार अपने घर…!

मारुति सेलेरियो कीमत

मारुति सेलेरियो पेट्रोल मॉडल की कीमत 5.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और सीएनजी मॉडल की कीमत 6.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

मारुति सेलेरियो फीचर्स

5-सीटर में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, कीलेस एंट्री, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न इंडिकेटर जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलेंगे।

मारुति सुजुकी ने यात्रियों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, रियर पार्किंग सेंसर के साथ कार को स्टॉक किया है। इसके साथ ही कार में आपको और भी दमदार खूबियां मिलने वाली हैं, जो जाहिर तौर पर पसंद भी आएंगी

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।